Ashtprabhrut (Hindi). Gatha: 19 (Charitra Pahud).

< Previous Page   Next Page >


Page 82 of 394
PDF/HTML Page 106 of 418

 

background image
८२] [अष्टपाहुड
आकाश का अवगाहना गुण है और जीव–पुद्गल आदि के निमित्तसे प्रदेश भेद कल्पना
किये जाते हैं वे पर्याय हैं तथा हानि–वृद्धिका परिणमन वह स्वभावपर्याय है। कालद्रव्य का
वर्तना तो गुण है और जीव और पुद्गल के निमित्त से समय आदि कल्पना सो पर्याय है
इसको व्यवहारकाल भी कहते हैं तथा हानि–वृद्धिका परिणमन वह स्वभावपर्याय है इत्यादि।
इनका स्वरूप जिन–आगमसे जानकर देखना, जानना, श्रद्धान करना, इससे चारित्र शुद्ध होता
है। बिना ज्ञान, श्रद्धान के आचरण शुद्ध नहीं होता है, इसप्रकार जानना।। १८।।

आगे कहते हैं कि ये सम्यग्दर्शन, ज्ञान, चारित्र तीन भाव मोह रहित जीवके होते हैं,
इनका आचरण करता हुआ शीघ्र मोक्ष पाता हैः–––
एए तिण्णि वि भावा हवंति जीवस्स मोहरहियस्स।
णियगुणमाराहंतो अचिरेण य कम्म परिहरइ।। १९।।
ए ते त्रयोऽपि भावाः भवंति जीवस्य मोहरहितस्य।
निजगुणमाराधयन् अचिरेण च कर्म परिहरति।। १९।।

अर्थः
––ये पूर्वोक्त सम्यग्दर्शन–ज्ञान–चारित्र तीन भाव हैं, ये निश्चयसे मोह अर्थात्
मिथ्यात्वरहित जीव के ही होते हैं, तब यह जीव अपना निज गुण जो शुद्धदर्शन –ज्ञानमयी
चेतना की अराधना करता हुआ थोड़ ही काल में कर्मका नाश करता है।

भावार्थः––निजगुण के ध्यान से शीघ्र ही केवलज्ञान उत्पन्न करके मोक्ष पाता है।।१९।।
––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––
रे! होय छे भावो त्रणे आ, मोहविरहित जीवने;
निज आत्मगुण आराधतो ते कर्मने अचिरे तजे। १९।