ऋद्धिधारी मुनि ऋषीश्वर कहा और इस तीसरी गाथामें केवलज्ञानीको, जो मुनियोंमें प्रधान है,
‘सिद्धायतन’ कहा है। यहाँ इसप्रकार जानना जो ‘आयतन’ अर्थात् जिसमें बसे, निवास करे
उसको आयतन कहा है, इसलिये धर्मपद्धतिमें जो धर्मात्मा पुरुषके आश्रय करने योग्य हो वह
‘धर्मायतन’ है। इसप्रकार मुनि ही धर्मके आयतन हैं, अन्य कोई भेषधारी, पाखंडी,
सूत्रविरुद्ध प्रवर्तते हैं वे भी आयतन नहीं हैं, वे सब ‘अनायतन’ हैं। बौद्धमतमें पाँच इन्द्रिय,
उनके पाँच विषय, एक मन, एक धर्मायतन शरीर ऐसे बारह आयतन कहे हैं वे भी कल्पित हैं,
इसलिये जैसा यहाँ आयतन कहा वैसा ही जानना; धर्मात्मा को उसी का आश्रय करना,
अन्यकी स्तुति, प्रशंसा, विनयादिक न करना, यह बोधपाहुड ग्रन्थ करने का आशय है। जिसमें
इसप्रकार के निर्ग्रंन्थ मुनि रहते हैं ऐसे क्षेत्रको भी ‘आयतन’ कहते हैं, जो व्यवहार है।। ७।।
पंचमहव्वय सुद्धं णाणमयं जाण चेदिहरं।। ८।।
पंचमहाव्रतशुद्धं ज्ञानमयं जानीहि चैत्यगृहम्।। ८।।
अर्थः––जो मुनि ‘बद्ध’ अर्थात् ज्ञानमयी आत्माको जानता हो, अन्य जीवोंको ‘चैत्य’
अर्थात् चेतना स्वरूप जानता हो, आप ज्ञानमयी हो और पाँच महाव्रतहोसे शुद्ध हो, निर्मल हो,
उस मुनिको हे भव्य! तू ‘चैत्यगृह’ जान।
मुनि है, अन्य पाषाण आदिके मंदिरको ‘चैत्यगृह’ कहना व्यवहार है।। ८।।