Benshreeke Vachanamrut (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 204 of 212
PDF/HTML Page 219 of 227

 

background image
भवजलधि पार उतारने जिनवाणी है नौका भली;
आत्मज्ञ नाविक योग बिन वह नाव भी तारे नहीं
इस कालमें शुद्धात्मविद नाविक महा दुष्प्राप्य है;
मम पुण्यराशि फली अहो ! गुरुक्हान नाविक आ मिले
।।
अहो ! भक्त चिदात्माके, सीमंधर-वीर-कुन्दके !
बाह्यांतर विभवों तेरे, तारे नाव मुमुक्षुके
।।
शीतल सुधाझरण चन्द्र ! तुझे नमूं मैं;
करुणा अकारण समुद्र ! तुझे नमूं मैं
हे ज्ञानपोषक सुमेघ ! तुझे नमूं मैं;
इस दासके जीवनशिल्पि ! तुझे नमूं मैं
।।
अहो ! उपकार जिनवरका, कुन्दका, ध्वनि दिव्यका
जिनके, कुन्दके, ध्वनिके दाता श्री गुरुक्हानका ।।
२०४