Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 161 of 350
PDF/HTML Page 189 of 378

 

background image
-
छठवाँ अधिकार ][ १७१
है, गाली सुनाता है, ऊँचे स्वरमें रोता है, बादमें हँसने लग जाता है; उसी प्रकार व्यन्तर
चेष्टा करते हैं। यदि कुस्थानके ही निवासी हों तो उत्तमस्थानमें आते हैं; वहाँ किसके लानेसे
आते हैं? अपने आप आते हैं तो अपनी शक्ति होने पर कुस्थानमें किसलिये रहते हैं?
इसलिये इनका ठिकाना तो जहाँ उत्पन्न होते हैं वहाँ इस पृथ्वीके नीचे व ऊपर है सो मनोज्ञ
है। कुतूहलके लिये जो चाहें सो कहते हैं। यदि इनको पीड़ा होती हो तो रोते-रोते हँसने
कैसे लग जाते हैं?
इतना ही किमंत्रादिककी अचिंत्यशक्ति है; सो किसी सच्चे मन्त्रके निमित्त-नैमित्तिक
सम्बन्ध हो तो उसके किंचित् गमनादिक नहीं हो सकते, व किंचित् दुःख उत्पन्न होता है,
व कोई प्रबल उसे मना करे तब रह जाता है व आप ही रह जाता हैः
इत्यादि मन्त्रकी
शक्ति है, परन्तु जलाना आदि नहीं होता। मन्त्रवाले जलाया कहते हैं; वह फि र प्रगट हो
जाता है, क्योंकि वैक्रियक शरीरका जलना आदि सम्भव नहीं है।
व्यन्तरोंके अवधिज्ञान किसीको अल्प क्षेत्र-काल जाननेका है, किसीको बहुत है। वहाँ
उनके इच्छा हो और अपनेको ज्ञान बहुत हो तो अप्रत्यक्षको पूछने पर उसका उत्तर देते
हैं। अल्प ज्ञान हो तो अन्य महत् ज्ञानीसे पूछ आकर जवाब देते हैं। अपनेको अल्प
ज्ञान हो व इच्छा न हो तो पूछने पर उसका उत्तर नहीं देते
ऐसा जानना। अल्पज्ञानवाले
व्यन्तरादिकको उत्पन्न होनेके पश्चात् कितने काल ही पूर्वजन्मका ज्ञान हो सकता है, फि र
उसका स्मरणमात्र रहता है, इसलिये वहाँ इच्छा द्वारा आप कुछ चेष्टा करें तो कहते हैं,
पूर्व जन्मकी बातें कहते हैं; कोई अन्य बात पूछे तो अवधिज्ञान तो थोड़ा है, बिना जाने
किस प्रकार कहें? जिसका उत्तर आप न दे सकें व इच्छा न हो, वहाँ मान
कुतूहलादिकसे
उत्तर नहीं देते व झूठ बोलते हैंऐसा जानना।
देवोंमें ऐसी शक्ति है किअपने व अन्यके शरीरको व पुद्गल-स्कन्धको जैसी इच्छा
हो तदनुसार परिणमित करते हैं; इसलिये नाना आकारादिरूप आप होते हैं, व अन्य नाना
चरित्र दिखाते हैं। अन्य जीवके शरीरको रोगादियुक्त करते हैं।
यहाँ इतना है किअपने शरीरको व अन्य पुद्गल-स्कन्धोंको जितनी शक्ति हो उतने
ही परिणमित कर सकते हैं; इसलिये सर्वकार्य करनेकी शक्ति नहीं है। अन्य जीवके शरीरादिको
उसके पुण्य-पापके अनुसार परिणमित कर सकते हैं। उसके पुण्यका उदय हो तो आप
रोगादिरूप परिणमित नहीं कर सकता, और पाप-उदय हो तो उसका इष्ट कार्य नहीं कर
सकता।