✾ समर्पण ✾
G
जिन्होंने इस पामर पर अपार उपकार किया है,
जिनकी प्रेरणासे समयसारका यह अनुवाद
तैयार हुआ है, जो द्रव्य और भावसे
समयसारकी महा प्रभावना कर रहे हैं,
समयसारमें प्ररू पित निश्चय-व्यवहारकी
संधिपूर्वक जिनका जीवन है, उन
परमपूज्य परम-उपकारी सद्गुरु देव
(श्री कानजीस्वामी) को यह
अनुवाद-पुष्प अत्यन्त
भक्तिभावसे
समर्पित
करता
हूँ ।
— अनुवादक
(हिंमतलाल जेठालाल शाह)
J
[३ ]