लिंगपाहुड][३५७
अर्थः––जो लिंग धारण करके ईर्यापथ शोधकर चलना था उसमें शोधकर नहीं चले, दौड़ता चलता हुआ उछले, गिर पड़े, फिर उठकर दौड़े और पृथ्वी को खोदे, चलते हुए ऐसे पैर पटके जो उससे पृथ्वी खुद जाय, इसप्रकार से चले सो तिर्यंचयोनि है, पशु है, अज्ञानी है, मनुष्य नहीं है।। १५।। आगे कहते हैं कि जो वनस्पति आदि स्थावर जीवोंकी हिंसा से कर्म बंध होते है उसको न गिनता स्वच्छंद होकर प्रवर्तता है, वह श्रमण नहीं हैः–––
बंधो णिरओ संतो सस्सं खंडेदि तह य वसुहं पि।
छिंदहि तरुगण बहुसो तिरिक्खजोणी ण सो समणो।। १६।।
छिंदहि तरुगण बहुसो तिरिक्खजोणी ण सो समणो।। १६।।
बंधं नीरजाः सन् सस्यं खंडयति तथा च सुधामपि।
छिनत्ति तरुगणं बहुशः तिर्यग्योनिः न सः श्रमणः।। १६।।
छिनत्ति तरुगणं बहुशः तिर्यग्योनिः न सः श्रमणः।। १६।।
अर्थः––जो लिंग धारण करके वनस्पति आदि की हिंसा से बंध होता है उसको दोष न
मान कर बंध को नहीं गिनता हुआ सस्य अर्थात् अनाज को कूटता है और वैसे ही वसुधा
अर्थात् पृथवी को खोदता है तथा बारबार तरुगण अर्थात् वृक्षों के समुह को छेदता है, ऐसा
लिंगी तिर्यंचयोनि है, पशु है, अज्ञानी है, श्रमण नहीं है।
भावार्थः––वनस्पति आदि स्थावर जीव जिनसूत्र में कहे हैं और इनकी हिंसासे कर्मबंध
होना भी कहा है उसको निर्दोष समझता हुआ कहता है कि–––इसमें क्या दोष है? क्या बंध
है? इसप्रकार मानता हुआ तथा वैद्य–कर्मादिक के निमित्त औषधादिक को, धान्यको, पृथ्वी को
तथा वृक्षोंको खंड़ता है, खोदता है, छेदता है वह अज्ञानी पशु है, लिंग धारण करके श्रमण
कहलाता है वह श्रमण नहीं है।। १६।।
आगे कहते हैं कि जो लिंग धारण करके स्त्रियों से राग करता है और परको दूषण
है? इसप्रकार मानता हुआ तथा वैद्य–कर्मादिक के निमित्त औषधादिक को, धान्यको, पृथ्वी को
तथा वृक्षोंको खंड़ता है, खोदता है, छेदता है वह अज्ञानी पशु है, लिंग धारण करके श्रमण
कहलाता है वह श्रमण नहीं है।। १६।।
आगे कहते हैं कि जो लिंग धारण करके स्त्रियों से राग करता है और परको दूषण
देता है वह श्रमण नहीं हैः–––
––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––
जे अवगणीने बंध, खांडे धान्य, खोदे पृथ्वीने,
बहु वृक्ष छेदे जेह, ते तिर्यंचयोनि, न श्रमण छे। १६।