Ashtprabhrut (Hindi). Gatha: 39 (Sheel Pahud).

< Previous Page   Next Page >


Page 389 of 394
PDF/HTML Page 413 of 418

 

background image
शीलपाहुड][३८९
से प्राप्त होता है, जिनागम का निरन्तर अभ्यास करना उत्तम है।। ३८।।

आगे अंतसमय में संल्लेखना कही है, उसमें दर्शन ज्ञान चारित्र तप इन चार आराधना
का उपदेश है ये भी शील ही से प्रगट होते हैं, उसको प्रगट करके कहते हैंः––
सव्वगुण खीणकम्मा सुहदुक्खविवज्जिदा मणविसुद्धा।
पप्फोडियकम्मरवा हवंति आराहणापयडा।। ३९।।
सर्वगुणक्षीणकर्माणः सुखदुःखविवर्जिताः मनोविशुद्धः।
प्रस्फोटितकर्मरजसः भवंति आराधनाप्रकटाः।। ३९।।

अर्थः
––सर्वगुण जो मूलगुण उत्तरगुणों से जिसमें कर्म क्षीण हो गये हैं, सुख–दुःख से
रहित हैं, जिनमें मन विशुद्ध है और जिसमें कर्मरूप रज को उड़ा दी है ऐसी अराधना प्रगट
होती र्है।

भावार्थः––पहिले तो सम्यग्दर्शन सहित मूलगुण उत्तरगुणों के द्वारा कर्मोंकी निर्जरा
होने से कर्म की स्थिति अनुभाग क्षीण होती है, पीछे विषयों के द्वारा कुछ सुख–दुःख होता था
उससे रहित होता है, पीछे ध्यान में स्थित होकर श्रेणी चढ़े तब उपयोग विशुद्ध हो, कषायों
का उदय अव्यक्त हो तब सुख–दुःख की वेदना मिटे, पीछे मन विशुद्ध होकर क्षयोपशम
ज्ञानके द्वारा कुछ ज्ञेय से ज्ञेयान्तर होनेका विकल्प होता है वह मिटकर एकत्ववितर्क अविचार
नामका शुक्लध्यान बारहवें गुणस्थान के अन्त में होता है यह मनका विकल्प मिटकर विशुद्ध
होना है।

पीछे घातिकर्म का नाश होकर अनन्त चतुष्टय प्रगट होते हैं वह कर्मरज का उड़ना है,
इसप्रकार आराधना की सम्पूर्णता प्रगट होना है। जो चरम शरीरी हैं उनके तो इसप्रकार
आराधना प्रगट होकर मुक्ति की प्राप्ति होती है। अन्यके आराधना का एक देश होता है अंत में
उसका आराधन करके स्वर्ग प्राप्त होता है, वहाँ सागरो पर्यन्त सुख भोग वहाँ से चय कर
मनुष्य हो आराधन को संपूर्ण करके मोक्ष प्राप्त होता है, इसप्रकार जानना, यह जिनवचन का
और शील का महात्म्य है।। ३९।।
––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––
आराधनापरिणत सरव गुणथी करे कृश कर्मने,
सुखदुःख रहित मनशुद्ध ते क्षेपे करमरूप धूलने। ३९।