Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 81 of 350
PDF/HTML Page 109 of 378

 

background image
-
चौथा अधिकार ][ ९१
राग-द्वेषका विधान व विस्तार
अब, इस जीवके राग-द्वेष होते हैं, उनका विधान और विस्तार बतलाते हैं :
प्रथम तो इस जीवको पर्यायमें अहंबुद्धि है सो अपनेको और शरीरको एक जानकर
प्रर्वतता है। तथा इस शरीरमें अपनेको सुहाये ऐसी इष्ट अवस्था होती है उसमें राग करता
है; अपनेको न सुहाये ऐसी अनिष्ट अवस्था होती है उसमें द्वेष करता है। तथा शरीरकी
इष्ट अवस्थाके कारणभूत बाह्य पदार्थोंमें तो राग करता है और उसके घातकोंमें द्वेष करता
है। तथा शरीरकी अनिष्ट अवस्थाके कारणभूत बाह्य पदार्थोंमें तो द्वेष करता है और उनके
घातकोंमें राग करता है। तथा इनमें जिन बाह्य पदार्थों से राग करता है उनके कारणभूत
अन्य पदार्थोंमें राग करता है और उनके घातकोंमें द्वेष करता है। तथा जिन बाह्य पदार्थोंसे
द्वेष करता है उनके कारणभूत अन्य पदार्थोंमें द्वेष करता है और उनके घातकोंमें राग करता
है। तथा इनमें भी जिनसे राग करता है उनके कारण व घातक अन्य पदार्थोंमें राग-द्वेष
करता है। तथा जिनसे द्वेष है उनके कारण व घातक अन्य पदार्थोंमें द्वेष व राग करता
है। इसी प्रकार राग-द्वेषकी परम्परा प्रवर्तती है।
तथा कितने ही बाह्य पदार्थ शरीरकी अवस्थाको कारण नही हैं उनमें भी राग-द्वेष
करता है। जैसेगाय आदिको बच्चोंसे कुछ शरीरका इष्ट नहीं होता तथापि वहाँ राग करते
हैं और कुत्ते आदिको बिल्ली आदिसे कुछ शरीरका अनिष्ट नहीं होता तथापि वहाँ द्वेष करते
हैं। तथा कितने ही वर्ण, गंध, शब्दादिके अवलोकनादिकसे शरीरको इष्ट नहीं होता तथापि
उनमें राग करता है। कितने ही वर्णादिकके अवलोकनादिकसे शरीरको अनिष्ट नहीं होता
तथापि उनमें द्वोष करता है।
इस प्रकार भिन्न बाह्य पदार्थोंमें राग-द्वेष होता है।
तथा इनमें भी जिनसे राग करता है उनके कारण और घातक अन्य पदार्थोंमें राग
व द्वेष करता है। और जिनसे द्वेष करता है उनके कारण और घातक अन्य पदार्थोंमें
द्वेष व राग करता है। इसी प्रकार यहाँ भी राग-द्वेषकी परम्परा प्रवर्तती है।
यहाँ प्रश्न है किअन्य पदार्थोंमें तो राग-द्वेष करनेका प्रयोजन जाना, परन्तु प्रथम
ही मूलभूत शरीरकी अवस्थामें तथा जो शरीरकी अवस्थाको कारण नहीं हैं, उन पदार्थोंमें
इष्ट-अनिष्ट माननेका प्रयोजन क्या है?
समाधान :जो प्रथम मूलभूत शरीरकी अवस्था आदिक हैं, उनमें भी प्रयोजन
विचारकर राग-द्वेष करे तो मिथ्याचारित्र नाम क्यों पाये? उनमें बिना ही प्रयोजन राग-द्वेष
करता है और उन्हींके अर्थ अन्यसे राग-द्वेष करता है, इसलिये सर्व राग-द्वेष परिणतिका
नाम मिथ्याचारित्र कहा है।