Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 168 of 350
PDF/HTML Page 196 of 378

 

background image
-
१७८ ] [ मोक्षमार्गप्रकाशक
नहीं करते किसुगमक्रियासे उच्चपद होना बतलाते हैं सो यहाँ कुछ दगा है। भ्रमसे उनके
कहे हुए मार्गमें प्रवर्तते हैं।
तथा कोई शास्त्रोंमें तो कठिन मार्ग निरूपित किया है वह तो सधेगा नहीं और अपना
ऊँचा नाम धराये बिना लोग मानेंगे नहीं; इस अभिप्रायसे यति, मुनि, आचार्य, उपाध्याय,
साधु, भट्टारक, संन्यासी, योगी, तपस्वी, नग्न
इत्यादि नाम तो ऊँचा रखते हैं और इनके
आचारोंको साध नहीं सकते; इसलिये इच्छानुसार नाना वेष बनाते हैं। तथा कितने ही अपनी
इच्छानुसार ही नवीन नाम धारण करते हैं और इच्छानुसार ही वेष बनाते हैं।
इस प्रकार अनेक वेष धारण करनेसे गुरुपना मानते हैं; सो यह मिथ्या है।
यहाँ कोई पूछे कि
वेष तो बहुत प्रकारके दिखते हैं, उनमें सच्चे-झूठे वेषकी पहिचान
किस प्रकार होगी?
समाधानःजिन वेषोंमें विषय-कषायोंका किंचित् लगाव नहीं है वे वेष सच्चे हैं।
वे सच्चे वेष तीन प्रकारके हैं; अन्य सर्व वेष मिथ्या हैं।
वही ‘‘षट्पाहुड़’’में कुन्दकुन्दाचार्यने कहा हैः
एगं जिणस्स रूवं विदियं उक्किट्ठसावयाणं तु
अवरट्ठियाण तइयं चउत्थ पुण लिंगदंसणं णत्थि।।१८।। (दर्शनपाहुड़)
अर्थःएक तो जिनस्वरूप निर्ग्रंथ दिगम्बर मुनिलिंग, दूसरा उत्कृष्ट श्रावकोंका रूप
दशवीं, ग्यारहवीं प्रतिमाधारी श्रावकका लिंग, तीसरा आर्यिकाओंका रूपयह स्त्रियोंका लिंग
ऐसे यह तीन लिंग तो श्रद्धानपूर्वक हैं तथा चौथा कोई लिंग सम्यग्दर्शन-स्वरूप नहीं है।
भावार्थः
इन तीन लिंगके अतिरिक्त अन्य लिंगको जो मानता है वह श्रद्धानी नहीं है,
मिथ्यादृष्टि है। तथा इन वेषियोंमें कितने ही वेषी अपने वेषकी प्रतीति करानेके अर्थ किंचित्
धर्मके अंगको भी पालते हैं। जिस प्रकार खोटा रुपया चलानेवाला उसमें चाँदीका अंश भी
रखता है; उसी प्रकार धर्मका कोई अंग दिखाकर अपना उच्चपद मानते हैं।
यहाँ कोई कहे किजो धर्मसाधन किया उसका तो फल होगा?
उत्तरःजिस प्रकार उपवासका नाम रखाकर कणमात्र भी भक्षण करे तो पापी है,
और एकात (एकाशन)का नाम रखाकर किंचित् कम भोजन करे तब भी धर्मात्मा है; उसी
प्रकार उच्च पदवीका नाम रखाकर उसमें किंचित् भी अन्यथा प्रवर्ते तो महापापी है, और
नीची पदवीका नाम रखकर किंचित् भी धर्मसाधन करे तो धर्मात्मा है। इसलिये धर्मसाधन