Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 188 of 350
PDF/HTML Page 216 of 378

 

background image
-
१९८ ] [ मोक्षमार्गप्रकाशक
प्रत्यक्ष देखा जाता है। ज्ञानावरणादिकसे ज्ञानादिकका घात देखा जाता है, शरीर द्वारा उसके
अनुसार अवस्थाएँ होती देखी जाती हैं, फि र बन्धन कैसे नहीं है? यदि बन्धन न हो तो
मोक्षमार्गी इनके नाशका उद्यम किसलिये करे?
यहाँ कोई कहे कि शास्त्रोंमें आत्माको कर्मनोकर्मसे भिन्न अबद्धस्पृष्ट कहा है?
उत्तरःसम्बन्ध अनेक प्रकारके हैं। वहाँ तादात्म्यसम्बन्धकी अपेक्षा आत्माको कर्म
नोकर्मसे भिन्न कहा है, क्योंकि द्रव्य पलटकर एक नहीं हो जाते, और इसी अपेक्षासे अबद्धस्पृष्ट
कहा है। अथवा निमित्त-नैमित्तिक सम्बन्धकी अपेक्षा बन्धन है ही, उनके निमित्तसे आत्मा
अनेक अवस्थाएँ धारण करता ही है; इसलिये अपनेको सर्वथा निर्बन्ध मानना मिथ्यादृष्टि है।
यहाँ कोई कहे कि हमें तो बन्ध-मुक्तिका विकल्प करना नहीं, क्योंकि शास्त्रमें ऐसा
कहा है :
‘‘जइ बद्धउ मुक्कउ मुणहि सो बंधियहि णिभंतु
अर्थ :जो जीव बँधा और मुक्त हुआ मानता है वह निःसन्देह बँधता है।
उससे कहते हैंःजो जीव केवल पर्यायदृष्टि होकर बन्ध-मुक्त अवस्थाको ही मानते
हैं, द्रव्यस्वभावका ग्रहण नहीं करते; उन्हें ऐसा उपदेश दिया है कि द्रव्यस्वभावको न जानता
हुआ जो जीव बँधा-मुक्त हुआ मानता है वह बँधता है। तथा यदि सर्वथा ही बन्ध-मुक्ति
न हो तो यह जीव बँधता है
ऐसा क्यों कहें? तथा बन्धके नाशकामुक्त होनेका उद्यम
किसलिये किया जाये? और किसलिये आत्मानुभव किया जाये? इसलिये द्रव्यदृष्टिसे एक दशा
है और पर्यायदृष्टिसे अनेक अवस्थाएँ होती हैं
ऐसा मानना योग्य है।
ऐसे ही अनेक प्रकारसे केवल निश्चयनयके अभिप्रायसे विरुद्ध श्रद्धानादि करता है।
जिनवाणीमें तो नाना नयोंकी अपेक्षासे कहीं कैसा, कहीं कैसा निरूपण किया है; यह
अपने अभिप्रायसे निश्चयनयकी मुख्यतासे जो कथन किया होउसीको ग्रहण करके मिथ्यादृष्टि
धारण करता है।
तथा जिनवाणीमें तो सम्यग्दर्शन-ज्ञान-चारित्रकी एकता होने पर मोक्षमार्ग कहा है; सो
इसके सम्यग्दर्शन-ज्ञानमें सात तत्त्वोंका श्रद्धान और जानना होना चाहिये सो उनका विचार नहीं
है, और चारित्रमें रागादिक दूर करना चाहिये उसका उद्यम नहीं है; एक अपने आत्माके शुद्ध
१. जइ बद्धउ मुक्कउ मुणहि तो बंधियहि णिभंतु।
सहज-सरूवइ जइ रमहि तो पावहि सिव संतु।।(योगसार, दोहा ८७)