Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 195 of 350
PDF/HTML Page 223 of 378

 

background image
-
सातवाँ अधिकार ][ २०५
शुभोपयोगसे स्वर्गादि हों, अथवा भली वासनासे या भले निमित्तसे कर्मके स्थिति-अनुभाग
घट जायें तो सम्यक्त्वादिकी भी प्राप्ति हो जाये। और अशुभोपयोगसे नरक-निगोदादि हों,
अथवा बुरी वासनासे या निमित्तसे कर्मके स्थिति-अनुभाग बढ़ जायें तो सम्यक्त्वादिक महा
दुर्लभ हो जायें।
तथा शुभोपयोग होनेसे कषाय मन्द होती है और अशुभोपयोग होनेसे तीव्र होती है;
सो मन्दकषायका कार्य छोड़कर तीव्रकषायका कार्य करना तो ऐसा है जैसे कड़वी वस्तु न
खाना और विष खाना। यो यह अज्ञानता है।
फि र वह कहता हैशास्त्रमें शुभ-अशुभको समान कहा है, इसलिये हमें तो विशेष
जानना योग्य नहीं है?
समाधानःजो जीव शुभोपयोगको मोक्षका कारण मानकर उपादेय मानते हैं और
शुद्धोपयोगको नहीं पहिचानते, उन्हें शुभ-अशुभ दोनोंको अशुद्धताकी अपेक्षा व बन्धकारणकी
अपेक्षा समान बतलाया है।
तथा शुभ-अशुभका परस्पर विचार करें तो शुभभावोंमें कषाय मन्द होती है, इसलिये
बन्ध हीन होता है; अशुभभावोंमें कषाय तीव्र होती है, इसलिये बन्ध बहुत होता है। इस
प्रकार विचार करने पर अशुभकी अपेक्षा सिद्धान्तमें शुभको भला भी कहा जाता है। जैसे
रोग तो थोड़ा या बहुत बुरा ही है, परन्तु बहुत रोगकी अपेक्षा थोड़े रोगको भला भी कहते
हैं।
इसलिये शुद्धोपयोग न हो, तब अशुभसे छूटकर शुभमें प्रवर्तना योग्य है; शुभको
छोड़कर अशुभमें प्रवर्तना योग्य नहीं है।
फि र वह कहता हैकामादिक या क्षुधादिक मिटानेकी अशुभरूप प्रवृत्ति तो हुए बिना
रहती नहीं है, और शुभ प्रवृत्ति इच्छा करके करनी पड़ती है; ज्ञानीको इच्छा नहीं चाहिये,
इसलिये शुभका उद्यम नहीं करना?
उत्तर :शुभ प्रवृत्तिमें उपयोग लगनेसे तथा उसके निमित्तसे विरागता बढ़नेसे
कामादिक हीन होते हैं और क्षुधादिकमें भी संक्लेश थोड़ा होता है। इसलिये शुभोपयोगका
अभ्यास करना। उद्यम करने पर भी यदि कामादिक व क्षुधादिक पीड़ित करते हैं तो उनके
अर्थ जिससे थोड़ा पाप लगे वह करना। परन्तु शुभोपयोगको छोड़कर निःशंक पापरूप प्रवर्तन
करना तो योग्य नहीं है।