Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 222 of 350
PDF/HTML Page 250 of 378

 

background image
-
२३२ ] [ मोक्षमार्गप्रकाशक
तो हम क्या करेंगे? यदि तू मानादिकसे उपवासादि करता है तो कर या मत कर; कुछ
सिद्धि नहीं है और यदि धर्मबुद्धिसे आहारादिकका अनुराग छोड़ता है तो जितना राग छूटा
उतना ही छूटा; परन्तु इसीको तप जानकर इससे निर्जरा मानकर संतुष्ट मत हो।
तथा अन्तरंग तपोंमें प्रायश्चित्त, विनय, वैयावृत्य, स्वाध्याय, त्याग और ध्यानरूप जो
क्रियाएँउनमें बाह्य प्रवर्तन उसे तो बाह्यतपवत् ही जानना। जैसे अनशनादि बाह्य क्रिया
हैं उसी प्रकार यह भी बाह्य क्रिया हैं; इसलिये प्रायश्चित्तादि बाह्यसाधन अन्तरंग तप नहीं
हैं। ऐसा बाह्य प्रवर्तन होने पर जो अन्तरंग परिणामोंकी शुद्धता हो उसका नाम अन्तरंग
तप जानना।
वहाँ भी इतना विशेष है कि बहुत शुद्धता होने पर शुद्धोपयोगरूप परिणति होती
है वहाँ तो निर्जरा ही है; बन्ध नहीं होता और अल्प शुद्धता होने पर शुभोपयोगका भी
अंश रहता है; इसलिये जितनी शुद्धता हुई उससे तो निर्जरा है और जितना शुभभाव है
उससे बन्ध है। ऐसा मिश्रभाव युगपत् होता है; वहाँ बन्ध और निर्जरा दोनों होते हैं।
यहाँ कोई कहे कि शुभभावोंसे पापकी निर्जरा होती है, पुण्यका बन्ध होता है; परन्तु
शुद्धभावोंसे दोनोंकी निर्जरा होती हैऐसा क्यों नहीं कहते?
उत्तर :मोक्षमार्गमें स्थितिका तो घटना सभी प्रकृतियोंका होता है; वहाँ पुण्य-पापका
विशेष है ही नहीं और अनुभागका घटना पुण्यप्रकृतियोंमें शुद्धोपयोग से भी नहीं होता।
ऊपर-ऊपर पुण्यप्रकृतियोंके अनुभागका तीव्र बन्ध-उदय होता है और पापप्रकृतियोंके परमाणु
पलटकर शुभप्रकृतिरूप होते हैं
ऐसा संक्रमण शुभ तथा शुद्ध दोनों भाव होने पर होता
है; इसलिये पूर्वोक्त नियम संभव नहीं है, विशुद्धताहीके अनुसार नियम संभव है।
देखो, चतुर्थ गुणस्थानवाला शास्त्राभ्यास, आत्मचिंतवन आदि कार्य करेवहाँ भी
निर्जरा नहीं, बन्ध भी बहुत होता है। और पंचम गुणस्थानवाला उपवासादि या प्रायश्चित्तादि
तप करे उस कालमें भी उसके निर्जरा थोड़ी होती है। और छठवें गुणस्थानवाला आहार-
विहारादि क्रिया करे उस कालमें भी उसके निर्जरा बहुत होती है, तथा बन्ध उससे भी थोड़ा
होता है।
इसलिये बाह्य प्रवृत्तिके अनुसार निर्जरा नहीं है, अन्तरंग कषायशक्ति घटनेसे विशुद्धता
होने पर निर्जरा होती है। सो इसके प्रगट स्वरूपका आगे निरूपण करेंगे वहाँसे जानना।
इस प्रकार अनशनादि क्रियाको तपसंज्ञा उपचारसे जानना। इसीसे इसे व्यवहार-तप