Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 311 of 350
PDF/HTML Page 339 of 378

 

background image
-
नौवाँ अधिकार ][ ३२१
ही रहा करता है। उसी प्रकार इस आत्माको ऐसी प्रतीति है कि ‘मैं आत्मा हूँ, पुद्गलादि
नहीं हूँ, मेरे आस्रवसे बन्ध हुआ है, सो अब, संवर करके, निर्जरा करके, मोक्षरूप होना।’
तथा वही आत्मा अन्य विचारादिरूप प्रवर्तता है तब उसके ऐसा विचार नहीं होता, परन्तु
श्रद्धान ऐसा ही रहा करता है।
फि र प्रश्न है कि ऐसा श्रद्धान रहता है तो बन्ध होनेके कारणोंमें कैसे प्रवर्तता है?
उत्तरः
जैसे वही मनुष्य किसी कारणके वश रोग बढ़ने के कारणोंमें भी प्रवर्तता है,
व्यापारादिक कार्य व क्रोधादिक कार्य करता है, तथापि उस श्रद्धानका उसके नाश नहीं होता;
उसी प्रकार वही आत्मा कर्म-उदय निमित्तके वश बन्ध होनेके कारणोंमें भी प्रवर्तता है, विषय-
सेवनादि कार्य व क्रोधादि कार्य करता है, तथापि उस श्रद्धानका उसे नाश नहीं होता।
इसका विशेष निर्णय आगे करेंगे।
इसप्रकार सप्त तत्त्वका विचार न होने पर भी श्रद्धानका सद्भाव पाया जाता है,
इसलिये वहाँ अव्याप्तिपना नहीं है।
फि र प्रश्नःउच्च दशामें जहाँ निर्विकल्प आत्मानुभव होता है वहाँ तो सप्त तत्त्वादिकके
विकल्पका भी निषेध किया है। सो सम्यक्त्वके लक्षणका निषेध करना कैसे सम्भव है?
और वहाँ निषेध सम्भव है तो अव्याप्ति दूषण आया?
उत्तरःनिचली दशामें सप्त तत्त्वोंके विकल्पोंमें उपयोग लगाया, उससे प्रतीतिको दृढ़
किया और विषयादिकसे उपयोग छुड़ाकर रागादि घटाये। तथा कार्य सिद्ध होने पर कारणोंका
भी निषेध करते हैं; इसलिये जहाँ प्रतीति भी दृढ़ हुई और रागादिक दूर हुए, वहाँ उपयोग
भ्रमानेका खेद किसलिये करें? इसलिये वहाँ उन विकल्पोंका निषेध किया है। तथा सम्यक्त्वका
लक्षण तो प्रतीति ही है; सो प्रतीतिका तो निषेध नहीं किया। यदि प्रतीति छुड़ाई हो तो
इस लक्षणका निषेध किया कहा जाये, सो तो है नहीं। सातों तत्त्वोंकी प्रतीति वहाँ भी
बनी रहती है, इसलिये यहाँ अव्याप्तिपना नहीं है।
फि र प्रश्न है कि छद्मस्थके तो प्रतीति-अप्रतीति कहना सम्भव है, इसलिये वहाँ सप्त
तत्त्वोंकी प्रतीति सम्यक्त्वका लक्षण कहा सो हमने माना; परन्तु केवलीसिद्ध भगवानके तो
सर्वका जानपना समानरूप है, वहाँ सप्त तत्त्वोंकी प्रतीति कहना सम्भव नहीं है और उनके
सम्यक्त्वगुण पाया ही जाता है, इसलिये वहाँ उस लक्षणका अव्याप्तिपना आया?
समाधानःजैसे छद्मस्थके श्रुतज्ञानके अनुसार प्रतीति पायी जाती है, उसी प्रकार
केवलीसिद्धभगवानके केवलज्ञानके अनुसार प्रतीति पायी जाती है। जो सप्त तत्त्वोंका स्वरूप
पहले ठीक किया था, वही केवलज्ञान द्वारा जाना, वहाँ प्रतीतिका परमावगाढ़पना हुआ; इसीसे