Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 58 of 350
PDF/HTML Page 86 of 378

 

background image
-
६८ ] [ मोक्षमार्गप्रकाशक
अथवा गर्भ आदि अवस्थाओंके दुःख प्रत्यक्ष भासित होते हैं। जिस प्रकार विष्टामें
लट उत्पन्न होती है उसी प्रकार गर्भमें शुक्र-शोणितके बिन्दुको अपने शरीररूप करके जीव
उत्पन्न होता है। बादमें वहाँ क्रमशः ज्ञानादिककी तथा शरीरकी वृद्धि होती है। गर्भका दुःख
बहुत है। संकुचित रूपसे औंधे मुँह क्षुधा-तृषादि सहित वहाँ काल पूर्ण करता है। जब
बाहर निकलता है तब बाल्यावस्थामें महा दुःख होता है। कोई कहते हैं कि बाल्यावस्थामें
दुःख थोड़ा है; सो ऐसा नहीं है, किन्तु शक्ति थोड़ी होनेसे व्यक्त नहीं हो सकता। बादमें
व्यापारादिक तथा विषय-इच्छा आदि दुःखोंकी प्रगटता होती है। इष्ट-अनिष्ट जनित आकुलता
बनी ही रहती है। पश्चात् जब वृद्ध हो तब शक्तिहीन हो जाता है और तब परम दुःखी
होता है। ये दुःख प्रत्यक्ष होते देखे जाते हैं।
हम बहुत क्या कहें? प्रत्यक्ष जिसे भासित नहीं होते वह कहे हुए कैसे सुनेगा? किसीके
कदाचित् किंचित् साताका उदय होता है सो आकुलतामय है। और तीर्थंकरादि पद मोक्षमार्ग
प्राप्त किये बिना होते नहीं हैं।
इस प्रकार मनुष्य पर्यायमें दुःख ही हैं।
एक मनुष्य पर्यायमें कोई अपना भला होनेका उपाय करे तो हो सकता है। जैसे
काने गन्नेकी जड़ व उसका ऊपरी फीका भाग तो चूसने योग्य ही नहीं है, और बीचकी
पोरें कानी होनेसे वे भी नहीं चूसी जातीं; कोई स्वादका लोभी उन्हें बिगाड़े तो बिगाड़ो;
परन्तु यदि उन्हें बो दे तो उनसे बहुतसे गन्ने हों, और उनका स्वाद बहुत मीठा आये।
उसी प्रकार मनुष्य-पर्यायका बालक-वृद्धपना तो सुखयोग्य नहीं है, और बीचकी अवस्था रोग-
क्लेशादिसे युक्त है, वहाँ सुख हो नहीं सकता; कोई विषयसुखका लोभी उसे बिगाड़े तो बिगाड़ो;
परन्तु यदि उसे धर्म साधनमें लगाये तो बहुत उच्चपदको पाये, वहाँ सुख बहुत निराकुल
पाया जाता है। इसलिये यहाँ अपना हित साधना, सुख होनेके भ्रमसे वृथा नहीं खोना।
देव गतिके दुःख
तथा देव पर्यायमें ज्ञानादिककी शक्ति औरोंसे कुछ विशेष है; वे मिथ्यात्वसे
अतत्त्वश्रद्धानी हो रहे हैं। तथा उनके कषाय कुछ मंद हैं। भवनवासी, व्यंतर, ज्योतिष्कोंके
कषाय बहुत मंद नहीं हैं और उनका उपयोग चंचल बहुत है तथा कुछ शक्ति भी है सो
कषायोंके कार्योंमें प्रवर्तते हैं; कौतूहल, विषयादि कार्योंमें लग रहे हैं और उस आकुलतासे
दुःखी ही हैं। तथा वैमानिकोंके ऊपर-ऊपर विशेष मन्दकषाय है और शक्ति विशेष है, इसलिये
आकुलता घटनेसे दुःख भी घटता है।
यहाँ देवोंके क्रोधमान कषाय हैं, परन्तु कारण थोड़ा है, इसलिये उनके कार्यकी