Niyamsar (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 72 of 388
PDF/HTML Page 99 of 415

 

background image
महासत्तेति तत्र समस्तवस्तुविस्तरव्यापिनी महासत्ता, प्रतिनियतवस्तुव्यापिनी ह्यवान्तरसत्ता
समस्तव्यापकरूपव्यापिनी महासत्ता, प्रतिनियतैकरूपव्यापिनी ह्यवान्तरसत्ता
अनन्तपर्यायव्यापिनी महासत्ता, प्रतिनियतैकपर्यायव्यापिनी ह्यवान्तरसत्ता अस्तीत्यस्य भावः
अस्तित्वम् अनेन अस्तित्वेन कायत्वेन सनाथाः पंचास्तिकायाः कालद्रव्यस्यास्तित्वमेव, न
कायत्वं, काया इव बहुप्रदेशाभावादिति
(आर्या)
इति जिनमार्गाम्भोधेरुद्धृता पूर्वसूरिभिः प्रीत्या
षड्द्रव्यरत्नमाला कंठाभरणाय भव्यानाम् ।।५१।।
७२ ]
नियमसार
[ भगवानश्रीकुंदकुंद-
अर्थात् बहुप्रदेशोंवाले) होते हैं अस्तिकाय पाँच हैं
अस्तित्व अर्थात् सत्ता वह कैसी है ? महासत्ता और अवान्तरसत्ताऐसी
सप्रतिपक्ष है वहाँ, समस्त वस्तुविस्तारमें व्याप्त होनेवाली वह महासत्ता है, प्रतिनियत
वस्तुमें व्याप्त होनेवाली वह अवान्तरसत्ता है; समस्त व्यापक रूपमें व्याप्त होनेवाली वह
महासत्ता है, प्रतिनियत एक रूपमें व्याप्त होनेवाली वह अवान्तरसत्ता है; अनन्त पर्यायोंमें
व्याप्त होनेवाली वह महासत्ता है, प्रतिनियत एक पर्यायमें व्याप्त होनेवाली वह अवान्तरसत्ता
है
पदार्थका ‘अस्ति’ ऐसा भाव वह अस्तित्व है
इस अस्तित्वसे और कायत्वसे सहित पाँच अस्तिकाय हैं कालद्रव्यको अस्तित्व
ही है, कायत्व नहीं है, क्योंकि कायकी भाँति उसे बहुप्रदेशोंका अभाव है
[अब ३४वीं गाथाकी टीका पूर्ण करते हुए टीकाकार मुनिराज श्लोक
कहते हैं :]
[श्लोेकार्थ :] इसप्रकार जिनमार्गरूपी रत्नाकरमेंसे पूर्वाचार्योंने प्रीतिपूर्वक
षट्द्रव्यरूपी रत्नोंकी माला भव्योंके कण्ठाभरणके हेतु बाहर निकाली है ५१
सप्रतिपक्ष = प्रतिपक्ष सहित; विरोधी सहित (महासत्ता और अवान्तरसत्ता परस्पर विरोधी हैं )
प्रतिनियत = नियत; निश्चित; अमुक ही
अस्ति = है (अस्तित्व = होना)