Pravachansar (Hindi). Bol.

< Previous Page   Next Page >


PDF/HTML Page 32 of 546

 

background image
स्वानुभूति होनेपर जीवको कैसा साक्षात्कार होता है ?
स्वानुभूति होनेपर, अनाकुलआह्लादमय, एक, समस्त ही विश्व पर
तैरता विज्ञानघन परमपदार्थपरमात्मा अनुभवमें आता है ऐसे अनुभव बिना
आत्मा सम्यक्रूपसे दृष्टिगोचर नहीं होताश्रद्धामें नहीं आता, इसलिये
स्वानुभूतिके बिना सम्यग्दर्शनकाधर्मका प्रारम्भ नहीं होता
ऐसी स्वानुभूति प्राप्त करनेके लिये जीवको क्या करना ?
स्वानुभूतिकी प्राप्तिके लिये ज्ञानस्वभावी आत्माका चाहे जिस प्रकार भी
दृढ़ निर्णय करना ज्ञानस्वभावी आत्माका निर्णय दृढ़ करनेमें सहायभूत
तत्त्वज्ञानकाद्रव्योंका स्वयंसिद्ध सत्पना और स्वतन्त्रता, द्रव्यगुणपर्याय,
उत्पादव्ययध्रौव्य, नव तत्त्वका सच्चा स्वरूप, जीव और शरीरकी बिलकुल
भिन्नभिन्न क्रियाएँ, पुण्य और धर्मके लक्षणभेद, निश्चयव्यवहार इत्यादि
अनेक विषयोंके सच्चे बोधकाअभ्यास करना चाहिय तीर्थंकर भगवन्तों द्वारा
कहे गये ऐसे अनेक प्रयोजनभूत सत्योंके अभ्यासके साथसाथ सर्व
तत्त्वज्ञानका सिरमौरमुकुटमणि जो शुद्धद्रव्यसामान्य अर्थात् परम
पारिणामिकभाव अर्थात् ज्ञायकस्वभावी शुद्धात्मद्रव्यसामान्यजो स्वानुभूतिका
आधार है, सम्यग्दर्शनका आश्रय है, मोक्षमार्गका आलम्बन है, सर्व शुद्धभावोंका
नाथ है
उसकी दिव्य महिमा हृदयमें सर्वाधिकरूपसे अंकित करनेयोग्य है
उस निजशुद्धात्मद्रव्य -सामान्यका आश्रय करनेसे ही अतीन्द्रिय आनन्दमय
स्वानुभूति प्राप्त होती है
पूज्य गुरुदेव श्री कानजीस्वामी
[ २९ ]