Samaysar (Hindi). Gatha: 7.

< Previous Page   Next Page >


Page 17 of 642
PDF/HTML Page 50 of 675

 

background image
दर्शनज्ञानचारित्रवत्त्वेनास्याशुद्धत्वमिति चेत
ववहारेणुवदिस्सदि णाणिस्स चरित्त दंसणं णाणं
ण वि णाणं ण चरित्तं ण दंसणं जाणगो सुद्धो ।।७।।
व्यवहारेणोपदिश्यते ज्ञानिनश्चरित्रं दर्शनं ज्ञानम
नापि ज्ञानं न चरित्रं न दर्शनं ज्ञायकः शुद्धः ।।७।।
कहानजैनशास्त्रमाला ]
पूर्वरंग
१७
3
सर्वथा असत्यार्थ न माना जाये; क्योंकि स्याद्वादप्रमाणसे शुद्धता और अशुद्धतादोनों वस्तुके धर्म
हैं और वस्तुधर्म वस्तुका सत्त्व है; अन्तर मात्र इतना ही है कि अशुद्धता परद्रव्यके संयोगसे होती
है
अशुद्धनयको यहाँ हेय कहा है, क्योंकि अशुद्धनयका विषय संसार है और संसारमें आत्मा
क्लेश भोगता है; जब स्वयं परद्रव्यसे भिन्न होता है तब संसार छूटता है और क्लेश दूर होता है
इसप्रकार दुःख मिटानेके लिये शुद्धनयका उपदेश प्रधान है अशुद्धनयको असत्यार्थ कहनेसे यह
न समझना चाहिए कि आकाशके फू लकी भाँति वह वस्तुधर्म सर्वथा ही नहीं है ऐसा सर्वथा
एकान्त समझनेसे मिथ्यात्व होता है; इसलिये स्याद्वादकी शरण लेकर शुद्धनयका आलम्बन लेना
चाहिये
स्वरूपकी प्राप्ति होनेके बाद शुद्धनयका भी आलम्बन नहीं रहता जो वस्तुस्वरूप है वह
हैयह प्रमाणदृष्टि है इसका फल वीतरागता है इसप्रकार निश्चय करना योग्य है
यहाँ, (ज्ञायकभाव) प्रमत्त-अप्रमत्त नहीं है ऐसा कहा है वहाँ गुणस्थानोंकी परिपाटीमें छट्ठे
गुणस्थान तक प्रमत्त और सातवेंसे लेकर अप्रमत्त कहलाता है किन्तु यह सब गुणस्थान
अशुद्धनयकी कथनीमें है; शुद्धनयसे तो आत्मा ज्ञायक ही है ।।६।।
अब, प्रश्न यह होता है कि दर्शन, ज्ञान और चारित्रको आत्माका धर्म कहा गया है, किन्तु
यह तो तीन भेद हुए; और इन भेदरूप भावोंसे आत्माको अशुद्धता आती है ! इसके उत्तरस्वरूप
गाथासूत्र कहते हैं :
चारित्र, दर्शन, ज्ञान भी, व्यवहार कहता ज्ञानिके
चारित्र नहिं, दर्शन नहीं, नहिं ज्ञान, ज्ञायक शुद्ध है ।।७।।
गाथार्थ :[ज्ञानिनः ] ज्ञानीके [चरित्रं दर्शनं ज्ञानम् ] चारित्र, दर्शन, ज्ञानयह तीन
भाव [व्यवहारेण ] व्यवहारसे [उपदिश्यते ] कहे जाते हैं; निश्चयसे [ज्ञानं अपि न ] ज्ञान भी नहीं
है, [चरित्रं न ] चारित्र भी नहीं है और [दर्शनं न ] दर्शन भी नहीं है; ज्ञानी तो एक [ज्ञायकः
शुद्धः ]
शुद्ध ज्ञायक ही है