Samaysar (Hindi). Kalash: 220.

< Previous Page   Next Page >


Page 524 of 642
PDF/HTML Page 557 of 675

 

background image
५२४
समयसार
[ भगवानश्रीकुन्दकुन्द-
(मालिनी)
यदिह भवति रागद्वेषदोषप्रसूतिः
कतरदपि परेषां दूषणं नास्ति तत्र
स्वयमयमपराधी तत्र सर्पत्यबोधो
भवतु विदितमस्तं यात्वबोधोऽस्मि बोधः
।।२२०।।
इसलिये (आचार्यदेव कहते हैं कि) हम जीवके रागादिका उत्पादक परद्रव्यको नहीं
देखते (मानते) कि जिस पर कोप करें
भावार्थ :आत्माको रागादि उत्पन्न होते हैं सो वे अपने ही अशुद्ध परिणाम हैं
यदि निश्चयनयसे विचार किया जाये तो अन्यद्रव्य रागादिका उत्पन्न करनेवाला नहीं है,
अन्यद्रव्य उनका निमित्तमात्र है; क्योंकि अन्य द्रव्यके अन्य द्रव्य गुणपर्याय उत्पन्न नहीं
करता, यह नियम है
जो यह मानते हैंऐसा एकान्त ग्रहण करते हैं कि‘परद्रव्य ही मुझमें
रागादिक उत्पन्न करते हैं’, वे नयविभागको नहीं समझते, वे मिथ्यादृष्टि हैं यह रागादिक
जीवके सत्त्वमें उत्पन्न होते हैं, परद्रव्य तो निमित्तमात्र हैऐसा मानना सम्यग्ज्ञान है इसलिये
आचार्यदेव कहते हैं किहम राग-द्वेषकी उत्पत्तिमें अन्य द्रव्य पर क्यों कोप करें ? राग-
द्वेषका उत्पन्न होना तो अपना ही अपराध है।।३७२।।
अब, इस अर्थका कलशरूप काव्य कहते हैं :
श्लोकार्थ :[इह ] इस आत्मामें [यत् राग-द्वेष-दोष-प्रसूतिः भवति ] जो
रागद्वेषरूप दोषोंकी उत्पत्ति होती है [तत्र परेषां कतरत् अपि दूषणं नास्ति ] उसमें परद्रव्यका
कोई भी दोष नहीं है, [तत्र स्वयम् अपराधी अयम् अबोधः सर्पति ] वहाँ तो स्वयं अपराधी
यह अज्ञान ही फै लता है;
[विदितम् भवतु ] इसप्रकार विदित हो और [अबोधः अस्तं
यातु ] अज्ञान अस्त हो जाये; [बोधः अस्मि ] मैं तो ज्ञान हूँ
भावार्थ :अज्ञानी जीव परद्रव्यसे रागद्वेषकी उत्पत्ति होती हुई मानकर परद्रव्य पर
क्रोध करता है कि‘यह परद्रव्य मुझे राग-द्वेष उत्पन्न कराता है, उसे दूर करूँ’ ऐसे
अज्ञानी जीवको समझानेके लिये आचार्यदेव उपदेश देते हैं किराग-द्वेषकी उत्पत्ति अज्ञानसे
आत्मामें ही होती है और वे आत्माके ही अशुद्ध परिणाम हैं इसलिये इस अज्ञानको नाश
करो, सम्यग्ज्ञान प्रगट करो, आत्मा ज्ञानस्वरूप है ऐसा अनुभव करो; परद्रव्यको राग-द्वेषका
उत्पन्न करनेवाला मानकर उस पर कोप न करो
।।२२०।।