Ashtprabhrut (Hindi). Gatha: 41 (Charitra Pahud).

< Previous Page   Next Page >


Page 97 of 394
PDF/HTML Page 121 of 418

 

background image
चारित्रपाहुड][९७
अर्थः––हे भव्य! तू दर्शन–ज्ञान–चारित्र इन तीनोंको परमश्रद्धा जान, जिनको जानकर
योगी मुनि थोड़े ही कालमें निर्वाण को प्राप्त करता है।

भावार्थः––सम्यग्दर्शन–ज्ञान–चारित्र त्रयात्मक मोक्षमार्ग है, इसको श्रद्धापूर्वक जाननेका
उपदेश है, क्योंकि इसको जाननेमें मुनियोंको मोक्षकी प्राप्ति होती है।। ४०।।

आगे कहते हैं कि इसप्रकार निश्चयचारित्ररूप ज्ञानका स्वरूप कहा, जो इसको पाते हैं
वे शिवरूप मन्दिरमें रहनेवाले होते हैंः––
पाऊण णाणसलिलं णिम्मलसुविशुद्धभावसंजुत्ता।
होंति सिवालयवासी तिहुवणचूडामणी सिद्धा।। ४१।।
प्राप्य ज्ञानसलिलं निर्मल सुविशुद्धभावसंयुक्ताः।
भवंति शिवालयवासिनः त्रिभुवनचूडामणयः सिद्धाः।। ४१।।

अर्थः
––जो पुरुष इस जिनभाषित ज्ञानरूप जलको पीकर अपने निर्मल भले प्रकार
विशुद्धभाव संयुक्त होते हैं वे पुरुष तीन भुवन के चूड़ामणि और शिवालय अर्थात् मोक्षरूपी
मन्दिर में रहेन वाले सिद्ध परमेष्ठि होते हैं।

भावार्थः––जैसे जलसे स्नान करके शुद्ध होकर उत्तम पुरुष महलमें निवास करते हैं
वैसे ही यह ज्ञान, जलके समान है और आत्माके रागादिक मैल लगनेसे मलिनता होती है,
इसलिये इस ज्ञानरूप जलसे रागादिक मलको धोकर जो अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं वे
मुक्तिरूप महल में रहकर आनन्द भोगते हैं, उनको तीन भुवनके शिरोमणि सिद्ध कहते हैं।।
४१।।

आगे कहते हैं कि जो ज्ञानगुण से रहित हैं वे इष्ट वस्तुको नहीं पाते हैं, इसलिये गुण
– दोषको जानने के लिये ज्ञानको भले प्रकार से जाननाः––
––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––

१ पाठान्तरः– पीऊण।
२ पाठान्तरः– पीत्वा।
जे ज्ञानजल पीने लहे सुविशुद्ध निर्मल परिणति,
शिवधामवासी सिद्ध थाय–त्रिलोकना चूडामणि। ४१।