Benshreeke Vachanamrut (Hindi). Bol: 245-247.

< Previous Page   Next Page >


Page 98 of 212
PDF/HTML Page 113 of 227

 

background image
है । ओहो ! यह मैं ? ऐसे आत्माके दर्शनके लिये
जीवने कभी सच्चा कौतूहल ही नहीं किया ।।२४४।।
‘मैं मुक्त ही हूँ । मुझे कुछ नहीं चाहिये । मैं तो
परिपूर्ण द्रव्यको पकड़कर बैठा हूँ ।’इस प्रकार
जहाँ अंतरमें निर्णय करता है, वहाँ अनंत विभूति
अंशतः प्रगट हो जाती है ।।२४५।।
आयुधशालामें चक्ररत्न प्रगट हुआ हो, फि र
चक्रवर्ती आरामसे बैठा नहीं रहता, छह खण्डको
साधने जाता है; उसी प्रकार यह चैतन्यचक्रवर्ती
जागृत हुआ, सम्यग्दर्शनरूपी चक्ररत्न प्राप्त हुआ,
अब तो अप्रमत्त भावसे केवलज्ञान ही लेगा ।।२४६।।
आत्मसाक्षात्कार ही अपूर्व दर्शन है । अनंत
कालमें न हुआ हो ऐसा, चैतन्यतत्त्वमें जाकर जो
दिव्य दर्शन हुआ, वही अलौकिक दर्शन है ।
सिद्धदशा तककी सर्व लब्धियाँ शुद्धात्मानुभूतिमें
९८ ]
बहिनश्रीके वचनामृत