बहिनश्रीके वचनामृत
[ ९९
जाकर मिलती हैं ।।२४७।।
✽
विश्वका अद्भुत तत्त्व तू ही है । उसके अंदर जाने पर तेरे अनंत गुणोंका बगीचा खिल उठेगा । वहीं ज्ञान मिलेगा, वहीं आनन्द मिलेगा; वहीं विहार कर । अनंत कालका विश्राम वहीं है ।।२४८।।
✽
तू अंतरमें गहरे-गहरे उतर जा, तुझे निज परमात्माके दर्शन होंगे । वहाँसे बाहर आना तुझे सुहायगा ही नहीं ।।२४९।।
✽
मुनियोंको अंतरमें पग-पग पर — पुरुषार्थकी पर्याय-पर्यायमें — पवित्रता झरती है ।।२५०।।
✽
द्रव्य उसे कहते हैं जिसके कार्यके लिये दूसरे साधनोंकी राह न देखना पड़े ।।२५१।।
✽