Benshreeke Vachanamrut (Hindi). Bol: 331.

< Previous Page   Next Page >


Page 130 of 212
PDF/HTML Page 145 of 227

 

background image
१३०
बहिनश्रीके वचनामृत
हैलोकालोकको जान लेता है, भूत-वर्तमान-
भविष्यकी सर्व पर्यायोंको क्रम पड़े बिना एक समयमें
वर्तमानवत् जानते हैं, स्वपदार्थ तथा अनन्त
परपदार्थोंकी तीनों कालकी पर्यायोंके अनंत-अनंत
अविभाग प्रतिच्छेदोंको एक समयमें प्रत्यक्ष जानते
हैं ।ऐसे अचिंत्य महिमावंत केवलज्ञानको वीतराग
मुनिराज प्राप्त करते हैं ।
केवलज्ञान प्रगट होने पर, जैसे कमल हजार
पंखुरियोंसे खिल उठता है तदनुसार, दिव्यमूर्ति
चैतन्यदेव अनंत गुणोंकी अनंत पंखुरियोंसे खिल
उठता है । केवलज्ञानी भगवान चैतन्यमूर्तिके ज्ञान-
आनन्दादि अनंत गुणोंकी पूर्ण पर्यायोंमें सादि-अनंत
केलि करते हैं; निजधामके भीतर शाश्वतरूपसे विराज
गये हैं, उसमेंसे कभी बाहर आते ही नहीं ।।३३०।।
कहीं रुके बिना ‘ज्ञायक हूँ’ इस प्रकार बारम्बार
श्रद्धा और ज्ञानमें निर्णय करनेका प्रयत्न करना ।
ज्ञायकका घोटन करते रहना ।।३३१।।