Benshreeke Vachanamrut (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 161 of 212
PDF/HTML Page 176 of 227

 

बहिनश्रीके वचनामृत
१६१

हैं ।ऐसे ऐसे अनेक प्रकारके शुभभाव मुनिराजको भी हठ बिना आते हैं । साथ ही साथ ज्ञायकके उग्र आलम्बनसे मुनियोग्य उग्र ज्ञातृत्वधारा भी सतत चलती ही रहती है ।

साधककोमुनिको तथा सम्यग्द्रष्टि श्रावकको जो शुभभाव आते हैं वे ज्ञातृत्वपरिणतिसे विरुद्ध- स्वभाववाले होनेके कारण उनका आकुलतारूपसे दुःखरूपसे वेदन होता है, हेयरूप ज्ञात होते हैं, तथापि उस भूमिकामें आये बिना नहीं रहते ।

साधककी दशा एकसाथ त्रिपटी (तीन विशेषताओंवाली) है :एक तो, उसे ज्ञायकका आश्रय अर्थात् शुद्धात्मद्रव्यके प्रति जोर निरंतर वर्तता है जिसमें अशुद्ध तथा शुद्ध पर्यायांशकी भी उपेक्षा होती है; दूसरा, शुद्ध पर्यायांशका सुखरूपसे वेदन होता है; और तीसरा, अशुद्ध पर्यायांशजिसमें व्रत, तप, भक्ति आदि शुभभावोंका समावेश है उसका दुःखरूपसे, उपाधिरूपसे वेदन होता है ।

साधकको शुभभाव उपाधिरूप लगते हैंइसका ऐसा अर्थ नहीं है कि वे भाव हठपूर्वक होते हैं ।