१७२
बहिनश्रीके वचनामृत
करनेका प्रयास करना चाहिये । यदि ध्रुव ज्ञायक-
भूमिका आश्रय न हो तो जीव साधनाका बल किसके
आश्रयसे प्रगट करेगा ? ज्ञायककी ध्रुव भूमिमें द्रष्टि
जमने पर, उसमें एकाग्रतारूप प्रयत्न करते-करते,
निर्मलता प्रगट होती जाती है ।
साधक जीवकी द्रष्टि निरंतर शुद्धात्मद्रव्य पर होती
है, तथापि साधक जानता है सबको; — वह शुद्ध-
अशुद्ध पर्यायोंको जानता है और उन्हें जानते हुए
उनके स्वभाव-विभावपनेका, उनके सुख-दुःखरूप
वेदनका, उनके साधक-बाधकपनेका इत्यादिका विवेक
वर्तता है । साधकदशामें साधकके योग्य अनेक
परिणाम वर्तते रहते हैं परन्तु ‘मैं परिपूर्ण हूँ’ ऐसा बल
सतत साथ ही साथ रहता है । पुरुषार्थरूप क्रिया
अपनी पर्यायमें होती है और साधक उसे जानता है,
तथापि द्रष्टिके विषयभूत ऐसा जो निष्क्रिय द्रव्य वह
अधिकका अधिक रहता है । — ऐसी साधक-
परिणतिकी अटपटी रीतिको ज्ञानी बराबर समझते हैं,
दूसरोंको समझना कठिन होता है ।।३९३।।
✽