Benshreeke Vachanamrut (Hindi). Bol: 401-402.

< Previous Page   Next Page >


Page 176 of 212
PDF/HTML Page 191 of 227

 

background image
१७६
बहिनश्रीके वचनामृत
हो गया है और देवके भवमें गया वहाँ मेरा कोई
गुण बढ़ नहीं गया है ।ऐसी द्रव्यद्रष्टि ही एक
उपादेय है । जानना सब, किन्तु द्रष्टि रखना एक
द्रव्य पर ।।४००।।
ज्ञानीका परिणमन विभावसे विमुख होकर
स्वरूपकी ओर ढल रहा है । ज्ञानी निज स्वरूपमें
परिपूर्णरूपसे स्थिर हो जानेको तरसता है । ‘यह
विभावभाव हमारा देश नहीं है । इस परदेशमें हम
कहाँ आ पहुँचे ? हमें यहाँ अच्छा नहीं लगता ।
यहाँ हमारा कोई नहीं है । जहाँ ज्ञान, श्रद्धा,
चारित्र, आनन्द, वीर्यादि अनंतगुणरूप हमारा परिवार
बसता है वह हमारा स्वदेश है । अब हम उस
स्वरूपस्वदेशकी ओर जा रहे हैं । हमें त्वरासे अपने
मूल वतनमें जाकर आरामसे बसना है जहाँ सब
हमारे हैं ।’ ।।४०१।।
जो केवलज्ञान प्राप्त कराये ऐसा अन्तिम
पराकाष्ठाका ध्यान वह उत्तम प्रतिक्रमण है । इन महा