Benshreeke Vachanamrut (Hindi). Bol: 411.

< Previous Page   Next Page >


Page 184 of 212
PDF/HTML Page 199 of 227

 

background image
१८४
बहिनश्रीके वचनामृत
मुक्ति का कारण है ।।४१०।।
अनन्त कालसे जीव भ्रान्तिके कारण परके कार्य
करनेका मिथ्या श्रम करता है, परन्तु परपदार्थके कार्य
वह बिलकुल नहीं कर सकता । प्रत्येक द्रव्य स्वतंत्र-
रूपसे परिणमित होता है । जीवके कर्ता-क्रिया-कर्म
जीवमें हैं, पुद्गलके पुद्गलमें हैं । वर्ण-गंध-रस-
स्पर्शादिरूपसे पुद्गल परिणमित होता है, जीव उन्हें
नहीं बदल सकता । चेतनके भावरूपसे चेतन परिणमित
होता है, जड़ पदार्थ उसमें कुछ नहीं कर सकते ।
तू ज्ञायकस्वभावी है । पौद्गलिक शरीर-वाणी-
मनसे तो तू भिन्न ही है, परन्तु शुभाशुभ भाव भी
तेरा स्वभाव नहीं है । अज्ञानके कारण तूने परमें
तथा विभावमें एकत्वबुद्धि की है, वह एकत्वबुद्धि
छोड़कर तू ज्ञाता हो जा । शुद्ध आत्मद्रव्यकी यथार्थ
प्रतीति करकेशुद्ध द्रव्यद्रष्टि प्रगट करके, तू
ज्ञायकपरिणति प्रगट कर कि जिससे मुक्ति का प्रयाण
प्रारम्भ होगा ।।४११।।