१८४
बहिनश्रीके वचनामृत
मुक्ति का कारण है ।।४१०।।
✽
अनन्त कालसे जीव भ्रान्तिके कारण परके कार्य
करनेका मिथ्या श्रम करता है, परन्तु परपदार्थके कार्य
वह बिलकुल नहीं कर सकता । प्रत्येक द्रव्य स्वतंत्र-
रूपसे परिणमित होता है । जीवके कर्ता-क्रिया-कर्म
जीवमें हैं, पुद्गलके पुद्गलमें हैं । वर्ण-गंध-रस-
स्पर्शादिरूपसे पुद्गल परिणमित होता है, जीव उन्हें
नहीं बदल सकता । चेतनके भावरूपसे चेतन परिणमित
होता है, जड़ पदार्थ उसमें कुछ नहीं कर सकते ।
तू ज्ञायकस्वभावी है । पौद्गलिक शरीर-वाणी-
मनसे तो तू भिन्न ही है, परन्तु शुभाशुभ भाव भी
तेरा स्वभाव नहीं है । अज्ञानके कारण तूने परमें
तथा विभावमें एकत्वबुद्धि की है, वह एकत्वबुद्धि
छोड़कर तू ज्ञाता हो जा । शुद्ध आत्मद्रव्यकी यथार्थ
प्रतीति करके — शुद्ध द्रव्यद्रष्टि प्रगट करके, तू
ज्ञायकपरिणति प्रगट कर कि जिससे मुक्ति का प्रयाण
प्रारम्भ होगा ।।४११।।
✽