उसका विचार नहीं आता; उसी प्रकार मूल शक्ति रूप
द्रव्यको यथार्थ विश्वासपूर्वक ग्रहण करनेसे निर्मल
पर्याय प्रगट होती है; द्रव्यमें प्रगटरूपसे कुछ दिखाई
नहीं देता इसलिये विश्वास बिना ‘क्या प्रगट होगा’
ऐसा लगता है, परन्तु द्रव्यस्वभावका विश्वास करनेसे
निर्मलता प्रगट होने लगती है ।।३०।।
✽
सम्यग्द्रष्टिको ज्ञान-वैराग्यकी ऐसी शक्ति प्रगट हुई
है कि गृहस्थाश्रममें होने पर भी, सभी कार्योंमें
स्थित होने पर भी, लेप नहीं लगता, निर्लेप रहते
हैं; ज्ञानधारा एवं उदयधारा दोनों भिन्न परिणमती
हैं; अल्प अस्थिरता है वह अपने पुरुषार्थकी
कमज़ोरीसे होती है, उसके भी ज्ञाता रहते हैं ।।३१।।
✽
सम्यग्द्रष्टिको आत्माके सिवा बाहर कहीं अच्छा
नहीं लगता, जगतकी कोई वस्तु सुन्दर नहीं
लगती । जिसे चैतन्यकी महिमा एवं रस लगा है
उसको बाह्य विषयोंका रस टूट गया है, कोई
पदार्थ सुन्दर या अच्छा नहीं लगता । अनादि
१२
बहिनश्रीके वचनामृत