Benshreeke Vachanamrut (Hindi). Bol: 58-60.

< Previous Page   Next Page >


Page 23 of 212
PDF/HTML Page 38 of 227

 

बहिनश्रीके वचनामृत

२३

आये ऐसे विचार-मंथन करने पर अंतरसे अपना मार्ग मिल जाता है ।।५७।।

ज्ञानीको द्रष्टि-अपेक्षासे चैतन्य एवं रागकी अत्यन्त भिन्नता भासती है, यद्यपि वे ज्ञानमें जानते हैं कि राग चैतन्यकी पर्यायमें होता है ।।५८।।

जिस जीवका ज्ञान अपने स्थूल परिणामोंको पकड़नेमें काम न करे वह जीव अपने सूक्ष्म परिणामोंको कहाँसे पकड़ेगा ? और सूक्ष्म परिणामोंको न पकड़े तो स्वभाव कैसे पकड़में आयेगा ? ज्ञानको सूक्ष्म-तीक्ष्ण करके स्वभावको पकड़े तो भेदविज्ञान हो ।।५९।।

अनादिकालसे अज्ञानी जीव संसारमें भटकते- भटकते, सुखकी लालसामें विषयोंके पीछे दौड़ते- दौड़ते, अनंत दुःखोंको सहता रहा है । कभी उसे सच्चा सुख बतलानेवाले मिले तो शंका रखकर अटक गया, कभी सच्चा सुख बतलानेवालेकी उपेक्षा करके