चैतन्यवृक्ष लगा है उसे देख तो अनेक प्रकारके मधुर
फल एवं रस तुझे प्राप्त होंगे, तू तृप्त-तृप्त हो
जायगा ।।९०।।
✽
अहा ! आत्मा अलौकिक चैतन्यचन्द्र है, जिसका
अवलोकन करनेसे मुनियोंको वैराग्य उछल पड़ता
है । मुनि शीतल-शीतल चैतन्यचन्द्रको निहारते हुए
अघाते ही नहीं, थकते ही नहीं ।।९१।।
✽
रोगमूर्ति शरीरके रोग पौद्गलिक हैं, आत्मासे
सर्वथा भिन्न हैं । संसाररूपी रोग आत्माकी पर्यायमें
हैं; ‘मैं सहज ज्ञायकमूर्ति हूँ’ ऐसी चैतन्यभावना, यही
मनन, यही मंथन, ऐसी ही स्थिर परिणति करनेसे
संसाररोगका नाश होता है ।।९२।।
✽
ज्ञानीको द्रष्टि द्रव्यसामान्य पर ही स्थिर रहती है,
भेदज्ञानकी धारा सतत बहती है ।।९३।।
✽
३६ ]
बहिनश्रीके वचनामृत