Benshreeke Vachanamrut (Hindi). Bol: 98-100.

< Previous Page   Next Page >


Page 38 of 212
PDF/HTML Page 53 of 227

 

background image
द्रष्टि एवं ज्ञान यथार्थ कर । तू अपनेको भूल
गया है । यदि बतलानेवाले (गुरु) मिलें तो तुझे
उनकी दरकार नहीं है । जीवको रुचि हो तो
गुरुवचनोंका विचार करे, स्वीकार करे और चैतन्यको
पहिचाने ।।९८।।
यह तो पंखीका मेला जैसा है । इकट्ठे हुए हैं वे
सब अलग हो जायँगे । आत्मा एक शाश्वत है, अन्य
सब अध्रुव है; बिखर जायगा । मनुष्य-जीवनमें
आत्मकल्याण कर लेना योग्य है ।।९९।।
‘मैं अनादि-अनंत मुक्त हूँ’इस प्रकार शुद्ध
आत्मद्रव्य पर द्रष्टि देनेसे शुद्ध पर्याय प्रगट होती है ।
‘द्रव्य तो मुक्त है, मुक्ति की पर्यायको आना हो तो
आये’ इस प्रकार द्रव्यके प्रति आलम्बन और पर्यायके
प्रति उपेक्षावृत्ति होने पर स्वाभाविक शुद्ध पर्याय प्रगट
होती ही है ।।१००।।
३८ ]
बहिनश्रीके वचनामृत