बहिनश्रीके वचनामृत
[ ३९
सम्यग्द्रष्टिको ऐसा निःशंक गुण होता है कि चौदह ब्रह्माण्ड उलट जायँ तथापि अनुभवमें शंका नहीं होती ।।१०१।।
✽
आत्मा सर्वोत्कृष्ट है, आश्चर्यकारी है । जगतमें उससे ऊँची वस्तु नहीं है । उसे कोई ले जा नहीं सकता । जो छूट जाती है वह तो तुच्छ वस्तु है; उसे छोड़ते हुए तुझे डर क्यों लगता है ? ।।१०२।।
✽
यदि वर्तमानमें ही चैतन्यमें सम्पूर्णरूपसे स्थिर हुआ जा सकता हो तो दूसरा कुछ नहीं चाहिये ऐसी भावना सम्यग्द्रष्टिके होती है ।।१०३।।
✽
‘मैं शुद्ध हूँ’ ऐसा स्वीकार करनेसे पर्यायकी रचना शुद्ध ही होती है । जैसी द्रष्टि वैसी सृष्टि ।।१०४।।
✽