Benshreeke Vachanamrut (Hindi). Bol: 164-165.

< Previous Page   Next Page >


Page 58 of 212
PDF/HTML Page 73 of 227

 

५८ ]

बहिनश्रीके वचनामृत

दूसरे अनंत आश्चर्यकारी गुण हैं जिनकी किसी अन्य पदार्थके साथ तुलना नहीं हो सकती । निर्मल पर्यायरूप परिणमित होने पर, जिस प्रकार कमल सर्व पंखुरियोंसे खिल उठता है उसी प्रकार आत्मा गुणरूपी अनंत पंखुरियोंसे खिल उठता है ।।१६३।।

चैतन्यद्रव्य पूर्ण निरोग है । पर्यायमें रोग है । शुद्ध चैतन्यकी भावना ऐसी उत्तम औषधि है जिससे पर्यायरोग मिट जाये । शुद्ध चैतन्यभावना वह शुद्ध परिणमन है, शुभाशुभ परिणमन नहीं है । उससे अवश्य संसार-रोग मिटता है । वीतराग देव तथा गुरुके वचनामृतोंका हार्द समझकर शुद्ध चैतन्य- भावनारूप उपादान-औषधका सेवन किया जाय तो भवरोग मिटता है; इसलिये वीतरागके वचनामृतोंको भवरोगके निमित्त-औषध कहे गये हैं ।।१६४।।

जिसे चैतन्यदेवकी महिमा नहीं है उसे अंतरमें निवास करना दुर्लभ है ।।१६५।।