पुरुषार्थीको अधिक समय लगता है; परन्तु दोनों
अल्प-अधिक समयमें सब कचरा निकालकर केवल-
ज्ञान अवश्य प्राप्त करेंगे ही ।।१६८।।
✽
विभावोंमें और पाँच परावर्तनोंमें कहीं विश्रान्ति
नहीं है । चैतन्यगृह ही सच्चा विश्रान्तिगृह है ।
मुनिवर उसमें बारम्बार निर्विकल्परूपसे प्रवेश करके
विशेष विश्राम पाते हैं । बाहर आये नहीं कि अन्दर
चले जाते हैं ।।१६९।।
✽
एक चैतन्यको ही ग्रहण कर । सर्व ही विभावोंसे
परिमुक्त , अत्यन्त निर्मल निज परमात्मतत्त्वको ही
ग्रहण कर, उसीमें लीन हो, एक परमाणुमात्रकी भी
आसक्ति छोड़ दे ।।१७०।।
✽
एक म्यानमें दो तलवारें नहीं समा सकतीं ।
चैतन्यकी महिमा और संसारकी महिमा दो एकसाथ
नहीं रह सकतीं । कुछ जीव मात्र क्षणिक वैराग्य
करते हैं कि संसार अशरण है, अनित्य है, उन्हें
६० ]
बहिनश्रीके वचनामृत