Benshreeke Vachanamrut (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 72 of 212
PDF/HTML Page 87 of 227

 

background image
विभाव और ज्ञायक हैं तो भिन्न-भिन्न ही;जैसे
पाषाण और सोना एकमेक दिखने पर भी भिन्न ही
हैं तदनुसार ।
प्रश्न :सोना तो चमकता है इसलिये पत्थर और
सोनादोनों भिन्न ज्ञात होते हैं, परन्तु यह कैसे भिन्न
ज्ञात हों ?
उत्तर :यह ज्ञान भी चमकता ही है न ?
विभावभाव नहीं चमकते किन्तु सर्वत्र ज्ञान ही
चमकता हैज्ञात होता है । ज्ञानकी चमक चारों
ओर फै ल रही है । ज्ञानकी चमक बिना सोनेकी
चमक काहेमें ज्ञात होगी ?
जैसे सच्चे मोती और खोटे मोती इकट्ठे हों तो
मोतीका पारखी उसमेंसे सच्चे मोतियोंको अलग कर
लेता है, उसी प्रकार आत्माको ‘प्रज्ञासे ग्रहण
करना’ । जो जाननेवाला है सो मैं, जो देखनेवाला
है सो मैंइस प्रकार उपयोग सूक्ष्म करके आत्माको
और विभावको पृथक् किया जा सकता है । यह
पृथक् करनेका कार्य प्रज्ञासे ही होता है । व्रत, तप
या त्यागादि भले हों, परन्तु वे साधन नहीं होते,
साधन तो प्रज्ञा ही है ।
७२ ]
बहिनश्रीके वचनामृत