Benshreeke Vachanamrut (Hindi). Bol: 212-213.

< Previous Page   Next Page >


Page 84 of 212
PDF/HTML Page 99 of 227

 

background image
परन्तु चैतन्यदेवका स्वरूप क्या है, ऐसे रत्नराशि
समान उसके अनंत गुणोंका स्वामी कैसा हैवह
जाने बिना ध्यान कैसा ? जिसका ध्यान करना है
उस वस्तुको पहिचाने बिना, उसे ग्रहण किये बिना,
ध्यान किसके आश्रयसे होगा ? एकाग्रता कहाँ
होगी ? २११।।
एक सत्-लक्षण आत्माउसीका परिचय
रखना । ‘जैसा जिसको परिचय वैसी उसकी
परिणति’ । तू लोकाग्रमें विचरनेवाला लौकिक
जनोंका संग करेगा तो वह तेरी परिणति पलट
जानेका कारण बनेगा । जैसे जंगलमें सिंह
निर्भयरूपसे विचरता है उसी प्रकार तू लोकसे
निरपेक्षरूप अपने पराक्रमसेपुरुषार्थसेअंतरमें
विचरना ।।२१२।।
लोगोंका भय त्यागकर, शिथिलता छोड़कर, स्वयं
द्रढ़ पुरुषार्थ करना चाहिये । ‘लोग क्या कहेंगे’
ऐसा देखनेसे चैतन्यलोकमें नहीं पहुँचा जा सकता ।
८४ ]
बहिनश्रीके वचनामृत