Benshreeni Amrut Vani Part 2 Transcripts (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


PDF/HTML Page 1094 of 1906

 

ट्रेक-

१७१

२४१
मैं एक, शुद्ध, सदा अरूपी, ज्ञानदृग हूँ यथार्थसे,
कुछ अन्य वो मेरा तनिक परमाणुमात्र नहीं अरे!।।३८।।

मैं शुद्धतासे भरा हुआ सदा अरूपी, ज्ञान-दर्शनसे भरा आत्मा हूँ। एक परमाणुमात्रके साथ भी मेरा सम्बन्ध नहीं है। उससे मैं भिन्न हूँ।

एक ही, गुरुदेवने सब शास्त्रोंका सार, गुरुदेवका कहनेका सार-एक ज्ञायकको भिन्न करना वह है। विकल्प आये वह विकल्प भी अपना स्वभाव नहीं है। निर्विकल्प तत्त्व है। .. भरा, ज्ञान-दर्शनसे भरा (हूँ)। परमाणुमात्रके साथ सम्बन्ध नहीं है।

समता ऊर्ध्वता ज्ञायकता सुखभास,
वेदकता चैतन्यता ए सब जीवविलास।

बस, वह जीवका स्वरूप है। बारंबार-बारंबार वही घोटन करवाया है।

प्रशममूर्ति भगवती मातनो जय हो!