Chha Dhala (Hindi). Gatha: 3: samyaggyAnke bhed, parokSh aur deshpratyakShke lakShan (Dhal 4).

< Previous Page   Next Page >


Page 97 of 192
PDF/HTML Page 121 of 216

 

background image
सम्यग्ज्ञानके भेद, परोक्ष और देशप्रत्यक्षके लक्षण
तास भेद दो हैं, परोक्ष परतछि तिन मांहीं
मति श्रुत दोय परोक्ष, अक्षमनतैं उपजाहीं ।।
अवधिज्ञान मनपर्जय दो हैं देश-प्रतच्छा
द्रव्य क्षेत्र परिमाण लिये जानै जिय स्वच्छा ।।।।
अन्वयार्थ :(तास) उस सम्यग्ज्ञानके (परोक्ष) परोक्ष
और (परतछि) प्रत्यक्ष (दो) दो (भेद हैं) भेद हैं; (तिन मांहीं)
उनमें (मति श्रुत) मतिज्ञान और श्रुतज्ञान (दोय) यह दोनों
(परोक्ष) परोक्षज्ञान हैं । [क्योंकि वे ] (अक्ष मनतैं) इन्द्रियों तथा
मनके निमित्तसे (उपजाहीं) उत्पन्न होते हैं । (अवधिज्ञान)
अवधिज्ञान और (मनपर्जय) मनःपर्ययज्ञान (दो) यह दोनों ज्ञान
(देश-प्रतच्छा) देशप्रत्यक्ष (हैं) हैं; [क्योंकि इन ज्ञानोंसे ] (जिय)
जीव (द्रव्य क्षेत्र परिमाण) द्रव्य और क्षेत्रकी मर्यादा (लिये) लेकर
(स्वच्छा) स्पष्ट (जानै) जानता है ।
भावार्थ :इस सम्यग्ज्ञानके दो भेद हैं–(१) प्रत्यक्ष और
(२) परोक्ष; उनमें मतिज्ञान और श्रुतज्ञान परोक्षज्ञान हैं; क्योंकि
वे दोनों ज्ञान इन्द्रियों तथा मनके निमित्तसे वस्तुको अस्पष्ट जानते
हैं । सम्यक्मति-श्रुतज्ञान स्वानुभवकालमें प्रत्यक्ष होते हैं; उनमें
इन्द्रिय और मन निमित्त नहीं हैं । अवधिज्ञान और मनःपर्ययज्ञान
देशप्रत्यक्ष
हैं; क्योंकि जीव इन दो ज्ञानोंसे रूपी द्रव्यको द्रव्य,
१. जो ज्ञान इन्द्रियों तथा मनके निमित्तसे वस्तुको अस्पष्ट जानता है,
उसे परोक्षज्ञान कहते हैं
२. जो ज्ञान रूपी वस्तुको द्रव्य-क्षेत्र-काल और भावकी मर्यादा
पूर्वक स्पष्ट जानता है, उसे देशप्रत्यक्ष कहते हैं
चौथी ढाल ][ ९७