Chha Dhala (Hindi). Chauthee dhalka sArAnsh.

< Previous Page   Next Page >


Page 119 of 192
PDF/HTML Page 143 of 216

 

background image
करके उसके पाँच अतिचारोंको भी दूर करता है; वह आयु पूर्ण
होने पर मृत्यु प्राप्त करके सोलहवें स्वर्ग तक उत्पन्न होता है । फि र
देवायु पूर्ण होने पर मनुष्य भव पाकर, मुनिपद धारण करके मोक्ष
(पूर्ण शुद्धता) प्राप्त करता है ।
सम्यक्चारित्रकी भूमिकामें रहनेवाले रागके कारण वह जीव
स्वर्गमें देवपद प्राप्त करता है; धर्मका फल संसारकी गति नहीं है;
किन्तु संवर-निर्जरारूप शुद्धभाव है; धर्मकी पूर्णता वह मोक्ष है ।
चौथी ढालका सारांश
सम्यग्दर्शनके अभावमें जो ज्ञान होता है उसे कुज्ञान
(मिथ्याज्ञान) कहा जाता है । सम्यग्दर्शन होनेके पश्चात् वही ज्ञान
सम्यग्ज्ञान कहलाता है । इस प्रकार यद्यपि यह दोनों सम्यग्दर्शन
और सम्यग्ज्ञान साथ ही होते हैं; तथापि उनके लक्षण भिन्न-भिन्न
हैं और कारण-कार्य भावका अन्तर है अर्थात् सम्यग्दर्शन
सम्यग्ज्ञानका निमित्तकारण है ।
स्वयंको और परवस्तुओंको स्वसन्मुखतापूर्वक यथावत् जाने
वह सम्यग्ज्ञान कहलाता है; उसकी वृद्धि होने पर अन्तमें
केवलज्ञान प्राप्त होता है । सम्यग्ज्ञानके अतिरिक्त सुखदायक वस्तु
अन्य कोई नहीं है और वही जन्म, जरा तथा मरणका नाश करता
है । मिथ्यादृष्टि जीवको सम्यग्ज्ञानके बिना करोड़ों जन्म तक तप
तपनेसे जितने कर्मोंका नाश होता है, उतने कर्म सम्यग्ज्ञानी
जीवके त्रिगुप्तिसे क्षणमात्रमें नष्ट हो जाते हैं । पूर्वकालमें जो जीव
मोक्ष गये हैं; भविष्यमें जायेंगे और वर्तमानमें महाविदेहक्षेत्रसे जा
रहे हैं– वह सब सम्यग्ज्ञानका ही प्रभाव है । जिसप्रकार मूसलाधार
वर्षा वनकी भयंकर अग्निको क्षणमात्रमें बुझा देती है; उसीप्रकार
चौथी ढाल ][ ११९