Chha Dhala (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 122 of 192
PDF/HTML Page 146 of 216

 

background image
निर्ग्रन्थ और निर्मोह–ऐसे सर्व साधु होते हैं । (नियमसार
गाथा-७६) । वे निश्चयसम्यग्दर्शन सहित, विरागी होकर,
समस्त परिग्रहका त्याग करके, शुद्धोपयोगरूप मुनिधर्म
अंगीकार करके अन्तरंगमें शुद्धोपयोग द्वारा अपने आत्माका
अनुभव करते हैं, परद्रव्यमें अहंबुद्धि नहीं करते । ज्ञानादि
स्वभावको ही अपना मानते हैं; परभावोंमें ममत्व नहीं करते ।
किसीको इष्ट-अनिष्ट मानकर उसमें राग-द्वेष नहीं करते ।
हिंसादि अशुभ उपयोगका तो उनके अस्तित्व ही नहीं
होता । अनेक बार सातवें गुणस्थानके निर्विकल्प आनन्दमें
लीन होते हैं । जब छठवें गुणस्थानमें आते हैं, तब उन्हें
अट्ठाईस मूलगुणोंको अखण्डितरूपसे पालन करनेका शुभ
विकल्प आता है । उन्हें तीन कषायोंके अभावरूप
निश्चयसम्यक्चारित्र होता है । भावलिंगी मुनिको सदा नग्न-
दिगम्बर दशा होती है; उसमें कभी अपवाद नहीं होता ।
कभी भी वस्त्रादि सहित मुनि नहीं होते ।
विकथा– स्त्री, आहार, देश और राज्य–इन चारकी अशुभ भावरूप
कथा सो विकथा है ।
श्रावकव्रत–पाँच अणुव्रत, तीन गुणव्रत और चार शिक्षाव्रत ऐसे
बारह व्रत हैं ।
रोगत्रय– जन्म, जरा और मृत्यु ।
हिंसा– (१) वास्तवमें रागादिभावोंका प्रगट न होना सो अहिंसा
है और रागादि भावोंकी उत्पत्ति होना सो हिंसा है; ऐसा
जैनशास्त्रोंका संक्षिप्त रहस्य है ।
१२२ ][ छहढाला