Chha Dhala (Hindi). Gatha: 4: 2. asharan bhAvanA (Dhal 5).

< Previous Page   Next Page >


Page 133 of 192
PDF/HTML Page 157 of 216

 

background image
ही नित्य और स्थायी है ।
ऐसा स्वोन्मुखतापूर्वक चिंतवन करके, सम्यग्दृष्टि जीव
वीतरागताकी वृद्धि करता है, यह ‘‘अनित्य भावना’’ है । मिथ्यादृष्टि
जीवको अनित्यादि एक भी भावना यथार्थ नहीं होती
।।।।
२. अशरण भावना. अशरण भावना
सुर असुर खगाधिप जेते, मृग ज्यों हरि, काल दले ते
मणि मंत्र तंत्र बहु होई, मरते न बचावै कोई ।।।।
अन्वयार्थ :(सुर असुर खगाधिप) देवोंके इन्द्र,
असुरोंके इन्द्र और खगेन्द्र [गरुड़, हंस ] (जेते) जो-जो हैं (ते)
उन सबका (मृग हरि ज्यों) जिसप्रकार हिरनको सिंह मार डालता
है; उसीप्रकार (काल) मृत्यु (दले) नाश करता है । (मणि)
चिन्तामणि आदि मणिरत्न, (मंत्र) बड़े-बड़े रक्षामंत्र; (तंत्र) तंत्र,
(बहु होई) बहुतसे होने पर भी (मरते) मरनेवालेको (कोई) वे
कोई (न बचावै) नहीं बचा सकते ।
भावार्थ :इस संसारमें जो-जो देवेन्द्र, असुरेन्द्र, खगेन्द्र,
पाँचवीं ढाल ][ १३३