Chha Dhala (Hindi). Gatha: 10: kudev (mithyAdev)ke swaroop (Dhal 2).

< Previous Page   Next Page >


Page 41 of 192
PDF/HTML Page 65 of 216

 

background image
लिंग तो श्रद्धापूर्वक हैं । एक तो जिनस्वरूप-निर्ग्रंथ दिगंबर
मुनिलिंग, दूसरा उत्कृष्ट श्रावकरूप दसवीं-ग्यारहवीं प्रतिमाधारी
श्रावकलिंग और तीसरा आर्यिकाओंका रूप–यह स्त्रियोंका
लिंग,–इन तीनके अतिरिक्त कोई चौथा लिंग सम्यग्दर्शन स्वरूप
नहीं है; इसलिये इन तीनके अतिरिक्त अन्य लिंगोंको जो
मानता है, उसे जिनमतकी श्रद्धा नहीं है; किन्तु वह मिथ्यादृष्टि
है । (दर्शनपाहुड गाथा १८)’’ इसलिये जो कुलिंगके धारक हैं,
मिथ्यात्वादि अंतरंग तथा वस्त्रादि बहिरंग परिग्रह सहित हैं,
अपनेको मुनि मानते हैं, मनाते हैं वे कुगुरु हैं । जिस प्रकार
पत्थरकी नौका डूब जाती है तथा उसमें बैठने वाले भी डूबते
हैं; उसीप्रकार कुगुरु भी स्वयं संसार-समुद्रमें डूबते हैं और
उनकी वंदना तथा सेवा-भक्ति करनेवाले भी अनंत संसारमें
डूबते हैं अर्थात् कुगुरुकी श्रद्धा, भक्ति, पूजा, विनय तथा
अनुमोदना करनेसे गृहीत मिथ्यात्वका सेवन होता है और उससे
जीव अनंतकाल तक भव-भ्रमण करता है
।।।।
गाथा १० (उत्तरार्द्ध)० (उत्तरार्द्ध)
कुदेव (मिथ्यादेव)का स्वरूप
जो रागद्वेष मलकरि मलीन, वनिता गदादिजुत चिह्न चीन ।।१०।।
गाथा ११ (पूर्वार्ध) (पूर्वार्ध)
ते हैं कुदेव तिनकी जु सेव, शठ करत न तिन भवभ्रमण छेव
अन्वयार्थ :(जे) जो (राग-द्वेष मलकरि मलीन)
दूसरी ढाल ][ ४१