Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 75 of 350
PDF/HTML Page 103 of 378

 

background image
-
चौथा अधिकार ][ ८५
मिथ्याज्ञानका स्वरूप
अब, मिथ्याज्ञानका स्वरूप कहते हैंःप्रयोजनभूत जीवादि तत्त्वोंको अयथार्थ जाननेका
नाम मिथ्याज्ञान है। उसके द्वारा उनको जाननेमें संशय, विपर्यय, अनध्यवसाय होता है।
वहाँ ‘ऐसे है कि ऐसे है?’
इस प्रकार परस्पर विरुद्धता सहित दोरूप ज्ञान उसका नाम
संशय है। जैसे‘मैं आत्मा हूँ कि शरीर हूँ?’ऐसा जानना। तथा ‘ऐसा ही है’ इस
प्रकार वस्तुस्वरूपसे विरुद्धता सहित एकरूप ज्ञान उसका नाम विपर्यय है। जैसे‘मैं शरीर
हूँ’ऐसा जानना। तथा ‘कुछ है’ ऐसा निर्धाररहित विचार उसका नाम अनध्यवसाय है।
जैसे ‘मैं कोई हूँ’ऐसा जानना। इस प्रकार प्रयोजनभूत जीवादि तत्त्वोंमें संशय, विपर्यय,
अनध्यवसायरूप जो जानना हो उसका नाम मिथ्याज्ञान है।
तथा अप्रयोजनभूत पदार्थोंको यथार्थ जाने या अयथार्थ जाने उसकी अपेक्षा मिथ्याज्ञान
सम्यग्ज्ञान नाम नहीं है। जिस प्रकार मिथ्यादृष्टि रस्सीको रस्सी जाने तो सम्यग्ज्ञान नाम नहीं
होता और सम्यग्दृष्टि रस्सीको साँप जाने तो मिथ्याज्ञान नाम नहीं होता।
यहाँ प्रश्न है किप्रत्यक्ष सच्चे-झूठे ज्ञानको सम्यग्ज्ञानमिथ्याज्ञान कैसे न कहें?
समाधानः जहाँ जाननेका हीसच-झूठका निर्धार करनेकाप्रयोजन हो वहाँ तो
कोई पदार्थ है उसके सच-झूठ जाननेकी अपेक्षा ही सम्यग्ज्ञानमिथ्याज्ञान नाम दिया जाता है।
जैसेप्रत्यक्ष-परोक्ष प्रमाणके वर्णनमें कोई पदार्थ होता है; उसके सच्चे जाननेरूप सम्यग्ज्ञानका
ग्रहण किया है और संशयादिरूप जाननेको अप्रमाणरूप मिथ्याज्ञान कहा है। तथा यहाँ संसार
मोक्षके कारणभूत सच-झूठ जाननेका निर्धार करना है, वहाँ रस्सी, सर्पादिकका यथार्थ या अन्यथा
ज्ञान संसार
मोक्षका कारण नहीं है, इसलिये उनकी अपेक्षा यहाँ सम्यग्ज्ञानमिथ्याज्ञान नहीं कहे
हैं। यहाँ तो प्रयोजनभूत जीवादिक तत्त्वोंके ही जाननेकी अपेक्षा सम्यग्ज्ञानमिथ्याज्ञान कहे हैं।
इसी अभिप्रायसे सिद्धान्तमें मिथ्यादृष्टिके तो सर्व जाननेको मिथ्याज्ञान ही कहा और
सम्यग्दृष्टिके सर्व जाननेको सम्यग्ज्ञान कहा।
यहाँ प्रश्न है किमिथ्यादृष्टिको जीवादि तत्त्वोंका अयथार्थ जानना है, उसे मिथ्याज्ञान
कहो; परन्तु रस्सी, सर्पादिकके यथार्थ जाननेको तो सम्यग्ज्ञान कहो।
समाधान :मिथ्यादृष्टि जानता है, वहाँ उसको सत्ता-असत्ताका विशेष नहीं है; इसलिये
कारणविपर्यय व स्वरूपविपर्यय व भेदाभेदविपर्ययको उत्पन्न करता है। वहाँ जिसे जानता
है उसके मूलकारणको नहीं पहिचानता, अन्यथा कारण मानता है; वह तो कारणविपर्यय है।
तथा जिसे जानता है उसके मूलवस्तुत्वरूप स्वरूपको नहीं पहिचानता, अन्यथास्वरूप मानता