-
पाँचवाँ अधिकार ][ १०५
महिमा नहीं होती, निन्दा ही होती है। उसी प्रकार जिस कार्यको राजा व व्यंतर देवादिक
कर सकें उस कार्यको परमेश्वर स्वयं अवतार धारण करके करता है — ऐसा मानें तो कुछ
परमेश्वरकी महिमा नहीं होती, निन्दा ही होती है।
तथा महिमा तो कोई और हो उसे दिखलाते हैं; तू तो अद्वैत ब्रह्म मानता है, महिमा
किसको दिखाता है? और महिमा दिखलानेका फल तो स्तुति कराना है सो किससे स्तुति
कराना चाहता है? तथा तू कहता है सर्व जीव परमेश्वरकी इच्छानुसार प्रवर्तते हैं और स्वयंको
स्तुति करानेकी इच्छा है तो सबको अपनी स्तुतिरूप प्रवर्तित करो, किसलिये अन्य कार्य करना
पड़े? इसलिए महिमाके अर्थ भी कार्य करना नहीं बनता।
फि र वह कहता है — परमेश्वर इन कार्योंको करते हुए भी अकर्त्ता है, उसका निर्धार
नहीं होता। इससे कहते हैं — तू कहेगा कि वह मेरी माता भी है और बाँझ भी है तो
तेरा कहा कैसे मानें? जो कार्य करता है उसे अकर्त्ता कैसे मानें? और तू कहता है —
निर्धार नहीं होता; सो निर्धार बिना मान लेना ठहरा तो आकाशके फू ल, गधेके सींग भी
मानो; परन्तु ऐसा असम्भव कहना युक्त नहीं है।
इस प्रकार ब्रह्मा, विष्णु, महेशको होना कहते हैं सो मिथ्या जानना।
फि र वे कहते हैं — ब्रह्मा तो सृष्टिको उत्पन्न करते हैं, विष्णु रक्षा करते हैं, महेश
संहार करते हैं — सो ऐसा कहना भी सम्भव नहीं है; क्योंकि इन कार्योंको करते हुए कोई
कुछ करना चाहेगा, कोई कुछ करना चाहेगा, तब परस्पर विरोध होगा।
और यदि तू कहेगा कि यह तो एक परमेश्वरका ही स्वरूप है, विरोध किसलिये
होगा? तो आप ही उत्पन्न करे, आप ही नष्ट करे — ऐसे कार्यमें कौन फल है? यदि सृष्टि
अपनेको अनिष्ट है तो किसलिये उत्पन्न की, और इष्ट है तो किसलिये नष्ट की? और यदि
पहले इष्ट लगी तब उत्पन्न की, फि र अनिष्ट लगी तब नष्ट कर दी — ऐसा है तो परमेश्वरका
स्वभाव अन्यथा हुआ कि सृष्टिका स्वरूप अन्यथा हुआ। यदि प्रथम पक्ष ग्रहण करेगा तो
परमेश्वरका एक स्वभाव नहीं ठहरा। सो एक स्वभाव न रहनेका कारण क्या है? वह बतला।
बिना कारण स्वभावका पलटना किसलिये होगा? और द्वितीय पक्ष ग्रहण करेगा तो सृष्टि
तो परमेश्वर के आधीन थी, उसे ऐसी क्यों होने दिया कि अपनेको अनिष्ट लगे?
तथा हम पूछते हैं कि — ब्रह्मा सृष्टि उत्पन्न करते हैं सो कैसे उत्पन्न करते हैं? एक
प्रकार तो यह है कि जैसे — मन्दिर बनानेवाला चूना, पत्थर आदि सामग्री एकत्रित करके
आकारादि बनाता है; उसी प्रकार ब्रह्मा सामग्री एकत्रित करके सृष्टिकी रचना करता है।