Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 98 of 350
PDF/HTML Page 126 of 378

 

background image
-
१०८ ] [ मोक्षमार्गप्रकाशक
किजैसे शक्तिहीन लोभी झूठा वैद्य किसीका कुछ भला हो तो कहता है मेरा किया हुआ
है; और जहाँ बुरा हो, मरण हो, तब कहता है इसकी ऐसी ही होनहार थी। उसी प्रकार
तू कहता है कि भला हुआ वहाँ तो विष्णुका किया हुआ और बुरा हुआ सो इसके कर्त्तव्यका
फल हुआ। इस प्रकार झूठी कल्पना किसलिये करें? या तो बुरा व भला दोनों विष्णुके
किये कहो, या अपने कर्त्तव्यका फल कहो। यदि विष्णुका किया हुआ कहो तो बहुत जीव
दुःखी और शीघ्र मरते देखे जाते हैं सो ऐसा कार्य करे उसे रक्षक कैसे कहें? तथा अपने
कर्त्तव्यका फल है तो करेगा सो पायेगा, विष्णु क्या रक्षा करेगा?
तब वह कहता हैजो विष्णुके भक्त हैं उनकी रक्षा करता है। उससे कहते हैं
कियदि ऐसा है तो कीड़ी, कुन्जर आदि भक्त नहीं हैं उनको अन्नादिक पहुंचानेमें व संकट
में सहाय होनेमें व मरण न होनेमें विष्णुका कर्त्तव्य मानकर सर्वका रक्षक किसलिये मानता
है, भक्तोंका ही रक्षक मान। सो भक्तोंका भी रक्षक नहीं दीखता, क्योंकि अभक्त भी भक्त
पुरुषोंको पीड़ा उत्पन्न करते देखे जाते हैं।
तब वह कहता हैकई जगह प्रह्लादादिककी सहाय की है। उससे कहते हैं
जहाँ सहाय की वहाँ तो तू वैसा ही मान; परन्तु हम तो प्रत्यक्ष म्लेच्छ मुसलमान आदि
अभक्त पुरुषों द्वारा भक्त पुरुषोंको पीड़ित होते देख व मन्दिरादिको विघ्न करते देखकर पूछते
हैं कि यहाँ सहाय नहीं करता, सो शक्ति नहीं है या खबर ही नहीं है। यदि शक्ति नहीं
है तो इनसे भी हीनशक्तिका धारक हुआ। खबर भी नहीं है तो जिसे इतनी भी खबर
नहीं है सो अज्ञान हुआ।
और यदि तू कहेगाशक्ति भी है और जानता भी है; परन्तु इच्छा ऐसी ही हुई,
तो फि र भक्तवत्सल किसलिये कहता है?
इस प्रकार विष्णुको लोकका रक्षक मानना नहीं बनता।
फि र वे कहते हैं
महेश संहार करता है। सो उससे पूछते हैं किप्रथम तो महेश
संहार सदा करता है या महाप्रलय होता है तभी करता है। यदि सदा करता है तो जिस
प्रकार विष्णुकी रक्षा करनेसे स्तुति की; उसी प्रकार उसकी संहार करनेसे निंदा करो, क्योंकि
रक्षा और संहार प्रतिपक्षी हैं।
तथा यह संहार कैसे करता है? जैसे पुरुष हस्तादिसे किसीको मारे या कहकर मराये;
उसी प्रकार महेश अपने अंगोंसे संहार करता है या आज्ञासे मराता है? तब क्षण-क्षणमें संहार
तो बहुत जीवोंका सर्वलोकमें होता है, यह कैसे-कैसे अंगोंसे व किस-किसको आज्ञा देकर