Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 107 of 350
PDF/HTML Page 135 of 378

 

background image
-
पाँचवाँ अधिकार ][ ११७
हम पूछते हैंकोई किसीका नाम तो न कहे, और ऐसे कार्योंका ही निरूपण करके
कहे कि किसीने ऐसे कार्य किये हैं, तब तुम उसे भला जानोगे या बुरा जानोगे? यदि
भला जानोगे तो पापी भले हुए, बुरा कौन रहा? बुरा जानोगे तो ऐसे कार्य कोई करो,
वही बुरा हुआ। पक्षपात रहित न्याय करो।
यदि पक्षपातसे कहोगे किठाकुरका ऐसा वर्णन करना भी स्तुति है, तो ठाकुरने
ऐसे कार्य किसलिये किये? ऐसे निंद्य कार्य करनेमें क्या सिद्धि हुई? कहोगे किप्रवृत्ति
चलानेके अर्थ किये, तो परस्त्रीसेवन आदि निंद्य कार्योंकी प्रवृत्ति चलानेमें आपको व अन्यको
क्या लाभ हुआ? इसलिये ठाकुरको ऐसा कार्य करना सम्भव नहीं है। तथा यदि ठाकुरने
कार्य नहीं किये, तुम ही कहते हो, तो जिसमें दोष नहीं था उसे दोष लगाया। इसलिये
ऐसा वर्णन करना तो निन्दा है
स्तुति नहीं है।
तथा स्तुति करते हुए जिन गुणोंका वर्णन करते हैं उसरूप ही परिणाम होते हैं व
उन्हींमें अनुराग आता है। सो काम-क्रोधादि कार्योंका वर्णन करते हुए आप भी काम-
क्रोधादिरूप होगा अथवा काम-क्रोधादिमें अनुरागी होगा, सो ऐसे भाव तो भले नहीं हैं।
यदि कहोगे
भक्त ऐसा भाव नहीं करते, तो परिणाम हुए बिना वर्णन कैसे किया? उनका
अनुराग हुए बिना भक्ति कैसे की? यदि यह भाव ही भले हों तो ब्रह्मचर्यको व क्षमादिकको
भला किसलिये कहें? इनके तो परस्पर प्रतिपक्षीपना है।
तथा सगुण भक्ति करनेके अर्थ राम-कृष्णादिकी मूर्ति भी श्रृङ्गारादि किये, वक्रत्वादि
सहित, स्त्री आदि संग सहित बनाते हैं; जिसे देखते ही काम-क्रोधादिभाव प्रगट हो आयें
और महादेव के लिंगका ही आकार बनाते हैं। देखो विडम्बना! जिसका नाम लेने से लाज
आती है, जगत जिसे ढँक रखता है, उसके आकारकी पूजा कराते हैं। क्या उसके अन्य
अंग नहीं थे? परन्तु बहुत विडम्बना ऐसा ही करनेसे प्रगट होती है।
तथा सगुण भक्तिके अर्थ नानाप्रकार की विषयसामग्री एकत्रित करते हैं। वहाँ नाम
ठाकुरका करते हैं और स्वयं उसका उपभोग करते हैं। भोजनादि बनाते हैं और ठाकुरको
भोग लगाया कहते हैं; फि र आप ही प्रसादकी कल्पना करके उसका भक्षणादि करते हैं। सो
यहाँ पूछते हैं
प्रथम तो ठाकुरके क्षुधा-तृषाकी पीड़ा होगी, न हो तो ऐसी कल्पना कैसे सम्भव
है? और क्षुधादिसे पीड़ित होगा तब व्याकुल होकर ईश्वर दुःखी हुआ, औरोंका दुःख कैसे
दूर करेगा? तथा भोजनादि सामग्री आपने तो उनके अर्थ अर्पण की सो की, फि र प्रसाद तो
ठाकुर दे तब होता है, अपना ही किया तो नहीं होता। जैसे कोई राजाको भेंट करे, फि र
राजा इनाम दे तो उसे ग्रहण करना योग्य है; परन्तु आप राजाको भेंट करे, वहाँ राजा तो