-
पाँचवाँ अधिकार ][ १३७
उससे कहते हैं — यदि प्रयोजन एक हो तो नाना मत किसलिये कहें? एकमतमें तो
एक प्रयोजनसहित अनेक प्रकार व्याख्यान होता है, उसे अलग मत कौन कहता है? परन्तु
प्रयोजन ही भिन्न-भिन्न हैं सो बतलाते हैंः —
अन्यमतोंसे जैनमतकी तुलना
जैनमतमें एक वीतरागभावके पोषणका प्रयोजन है; सो कथाओंमें, लोकादिकके निरूपणमें,
आचरणमें, व तत्त्वोंमें जहाँ-तहाँ वीतरागताकी ही पुष्टि की है। तथा अन्यमतों में सरागभावके
पोषणको प्रयोजन है; क्योंकि कल्पित रचना कषायी जीव ही करते हैं और अनेक युक्तियाँ
बनाकर कषायभावका ही पोषण करते हैं। जैसे — अद्वैत ब्रह्मवादी सर्वको ब्रह्म मानने द्वारा,
सांख्यमती सर्वकार्य प्रकृतिका मानकर अपनेको शुद्ध अकर्ता मानने द्वारा, और शिवमती तत्त्व
जाननेसे ही सिद्धि होना मानने द्वारा, मीमांसक कषायजनित आचरणको धर्म मानने द्वारा, बौद्ध
क्षणिक मानने द्वारा, चार्वाक परलोकादि न मानने द्वारा — विषयभोगादिरूप कषायकार्योंमें स्वच्छन्द
होनेका ही पोषण करते हैं। यद्यपि किसी स्थान पर कोई कषाय घटानेका भी निरूपण करते
हैं; तो उस छलसे अन्य किसी कषायका पोषण करते हैं। जिस प्रकार — गृहकार्य छोड़कर
परमेश्वरका भजन करना ठहराया और परमेश्वरका स्वरूप सरागी ठहराकर उनके आश्रयसे अपने
विषय-कषायका पोषण करते हैं; तथा जैनधर्ममें देव-गुरु-धर्मादिकका स्वरूप वीतराग ही निरूपण
करके केवल वीतरागताका ही पोषण करते हैं — सो यह प्रगट है।
हम क्या कहें? अन्यमती भर्तृहरिने भी १वैराग्य-प्रकरणमें ऐसा कहा हैः —
१एको रागिषु राजते प्रियतमादेहार्द्धधारी हरो,
नीरागेषु जिनो विमुक्तललनासङ्गो न यस्मात्परः।
दुर्वारस्मरवाणपन्नगविषव्यासक्तमुग्धो जनः,
शेषः कामविडंबितो हि विषयान् मोक्तुं न मोक्तुं क्षमः ।।१।।
इसमें सरागियोंमें महादेवको प्रधान कहा और वीतरागियोंमें जिनदेवको प्रधान कहा है।
तथा सरागभाव और वीतरागभावोंमें परस्पर प्रतिपक्षीपना है। यह दोनों भले नहीं हैं; परन्तु
इनमें एक ही हितकारी है और वह वीतरागभाव ही है; जिसके होनेसे तत्काल आकुलता
१. रागी पुरुषोंमें तो एक महादेव शोभित होता है जिसने अपनी प्रियतमा पार्वतीको आधे शरीरमें धारण कर
रखा है। और वीतरागियोंमें जिनदेव शोभित हैं जिनके समान स्त्रियोंका संग छोड़नेवाला दूसरा कोई नहीं
है। शेष लोग तो दुर्निवार कामदेवके वाणरूप सर्पोंके विषसे मूर्छित हुए हैं जो कामकी विडम्बनासे
न तो विषयोंको भलीभाँति भोग ही सकते हैं और न छोड़ ही सकते हैं।