Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 201 of 350
PDF/HTML Page 229 of 378

 

background image
-
सातवाँ अधिकार ][ २११
भावयेद्भेदविज्ञानमिदमच्छिन्नधारया
तावद्यावत्पराच्च्युत्वा ज्ञानं ज्ञाने प्रतिष्ठते।।(कलश१३०)
अर्थःभेदज्ञानको तब तक निरन्तर भाना, जब तक परसे छूटकर ज्ञान ज्ञानमें स्थित हो।
इसलिये भेदज्ञान छूटने पर जानना मिट जाता है, केवल आपहीको आप जानता रहता है।
यहाँ तो यह कहा है कि पूर्वकालमें स्व-परको एक जानता था; फि र भिन्न जाननेके लिये
भेदज्ञानको तब तक भाना ही योग्य है जब तक ज्ञान पररूपको भिन्न जानकर अपने ज्ञानस्वरूपमें
ही निश्चित हो जाये। पश्चात् भेदविज्ञान करनेका प्रयोजन नहीं रहता; स्वयमेव परको पररूप और
आपको आपरूप जानता रहता है। ऐसा नहीं है कि परद्रव्यका जानना ही मिट जाता है। इसलिये
परद्रव्यको जानने या स्वद्रव्यके विशेषोंको जाननेका नाम विकल्प नहीं है।
तो किस प्रकार है? सो कहते हैं। राग-द्वेषवश किसी ज्ञेयको जाननेमें उपयोग लगाना
और किसी ज्ञेयके जाननेसे छुड़ानाइस प्रकार बारम्बार उपयोगको भ्रमानाउसका नाम
विकल्प है। तथा जहाँ वीतरागरूप होकर जिसे जानते हैं उसे यथार्थ जानते हैं, अन्य-
अन्य ज्ञेयको जाननेके अर्थ उपयोगको भ्रमाते नहीं हैं; वहाँ निर्विकल्पदशा जानना।
यहाँ कोई कहे कि छद्मस्थका उपयोग तो नाना ज्ञेयोंमें भ्रमता ही भ्रमता है; वहाँ
निर्विकल्पता कैसे सम्भव है?
उत्तरःजितने काल तक जाननेरूप रहे तब तक निर्विकल्प नाम पाता है। सिद्धान्तमें
ध्यानका लक्षण ऐसा ही किया है
‘‘एकाग्रचिन्तानिरोधो ध्यानम्’’ (तत्त्वार्थसूत्र ९-२७)
एकका मुख्य चिंतवन हो और अन्य चिन्ता रुक जायेउसका नाम ध्यान है।
सर्वार्थसिद्धि सूत्रकी टीकामें यह विशेष कहा हैयदि सर्व चिन्ता रुकनेका नाम ध्यान हो
तो अचेतनपना आ जाये। तथा ऐसी भी विवक्षा है कि सन्तान-अपेक्षा नाना ज्ञेयोंका भी
जानना होता है; परन्तु जब तक वीतरागता रहे, रागादिसे आप उपयोगको न भ्रमाये तब
तक निर्विकल्पदशा कहते हैं।
फि र वह कहता हैऐसा है तो परद्रव्यसे छुड़ाकर स्वरूपमें उपयोग लगानेका उपदेश
किसलिये दिया है?
समाधानःजो शुभ-अशुभभावोंके कारण परद्रव्य हैं; उनमें उपयोग लगानेसे जिनको
राग-द्वेष हो आते हैं, और स्वरूप-चिंतवन करें तो जिनके राग-द्वेष घटते हैंऐसे निचली