Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 220 of 350
PDF/HTML Page 248 of 378

 

background image
-
२३० ] [ मोक्षमार्गप्रकाशक
प्रश्नःयदि ऐसा है तो चारित्रके तेरह भेदोंमें महाव्रतादि कैसे कहे हैं?
समाधानःवह व्यवहारचारित्र कहा है और व्यवहार नाम उपचारका है। सो
महाव्रतादि होने पर ही वीतरागचारित्र होता हैऐसा सम्बन्ध जानकर महाव्रतादिमें चारित्रका
उपचार किया है; निश्चयसे निःकषायभाव है, वही सच्चा चारित्र है।
इस प्रकार संवरके कारणोंको अन्यथा जानते हुए संवरका सच्चा श्रद्धानी नहीं होता।
निर्जरातत्त्वका अन्यथारूप
तथा यह अनशनादि तपसे निर्जरा मानता है, परन्तु केवल बाह्य तप ही करनेसे तो
निर्जरा होती नहीं है। बाह्य तप तो शुद्धोपयोग बढ़ानेके अर्थ करते हैं। शुद्धोपयोग निर्जराका
कारण है, इसलिये उपचारसे तपको भी निर्जराका कारण कहा है। यदि बाह्य दुःख सहना
ही निर्जराका कारण हो तो तिर्यंचादि भी भूख-तृषादि सहते हैं।
तब वह कहता हैवे तो पराधीनतासे सहते हैं; स्वाधीनतासे धर्मबुद्धिपूर्वक
उपवासादिरूप तप करे उसके निर्जरा होती है।
समाधानःधर्मबुद्धिसे बाह्य उपवासादि तो किये; और वहाँ उपयोग अशुभ, शुभ,
शुद्धरूप जैसा परिणमित हो वैसा परिणमो। यदि बहुत उपवासादि करनेसे बहुत निर्जरा हो, थोड़े
करनेसे थोड़ी निर्जरा हो
ऐसा नियम ठहरे; तब तो उपवासादिक ही मुख्य निर्जराका कारण
ठहरेगा; सो तो बनता नहीं। परिणाम दुष्ट होने पर उपवासादिकसे निर्जरा कैसे सम्भव है?
यदि ऐसा कहें कि जैसा अशुभ, शुभ, शुद्धरूप उपयोग परिणमित हो उसके अनुसार
बन्ध-निर्जरा है; तो उपवासादि तप मुख्य निर्जराका कारण कैसे रहा? अशुभशुभपरिणाम
बन्धके कारण ठहरे, शुद्धपरिणाम निर्जराके कारण ठहरे।
प्रश्नःतत्त्वार्थसूत्रमें ‘‘तपसा निर्जरा च’’ (९-३) ऐसा कैसे कहा है?
समाधानःशास्त्रमें ‘‘इच्छानिरोधस्तपः’’ ऐसा कहा है; इच्छाको रोकना इसका नाम
तप है। सो शुभ-अशुभ इच्छा मिटने पर उपयोग शुद्ध हो वहाँ निर्जरा है। इसलिये तपसे
निर्जरा कही है।
यहाँ कहता हैआहारादिरूप अशुभकी तो इच्छा दूर होने पर ही तप होता है;
परन्तु उपवासादिक व प्रायश्चित्तादिक शुभकार्य हैं इनकी इच्छा तो रहती है?
१. धवला पुस्तक १३, खण्ड ५, भाग ४, सूत्र २६, पृष्ठ ५४