-
३०४ ] [ मोक्षमार्गप्रकाशक
करना ऐसा नियम नहीं है, परन्तु अपने परिणामोंकी अवस्था देखकर जिसके अभ्याससे अपनी
धर्ममें प्रवृत्ति हो उसीका अभ्यास करना। अथवा कभी किसी शास्त्रका अभ्यास करे, कभी
किसी शास्त्रका अभ्यास करे। तथा जैसे—sरोजनामचेमें तो अनेक रकमें जहाँ-तहाँ लिखी
हैं, उनकी खातेमें ठीक खतौनी करे तो लेन-देनका निश्चय हो; उसीप्रकार शास्त्रोंमें तो अनेक
प्रकार उपदेश जहाँ-तहाँ दिया है, उसे सम्यग्ज्ञानमें यथार्थ प्रयोजनसहित पहिचाने तो हित-
अहितका निश्चय हो।
इसलिये स्यात्पदकी सापेक्षता सहित सम्यग्ज्ञान द्वारा जो जीव जिनवचनोंमें रमते हैं,
वे जीव शीघ्र ही शुद्धात्मस्वरूपको प्राप्त होते हैं। मोक्षमार्गमें पहला उपाय आगमज्ञान कहा
है, आगमज्ञान बिना धर्मका साधन नहीं हो सकता, इसलिये तुम्हें भी यथार्थ बुद्धि द्वारा
आगमका अभ्यास करना। तुम्हारा कल्याण होगा।
– इति श्री मोक्षमार्गप्रकाशक नामक शास्त्रमें उपदेशस्वरूपप्रतिपादक
आठवाँ अधिकार सम्पूर्ण हुआ।।८।।
❁