Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 306 of 350
PDF/HTML Page 334 of 378

 

background image
-
३१६ ] [ मोक्षमार्गप्रकाशक
उससे सहित पदार्थ उनका श्रद्धान सो सम्यग्दर्शन है। यहाँ यदि तत्त्वश्रद्धान ही कहते तो जिसका
यह भाव (तत्त्व) है, उसके श्रद्धान बिना केवल भावका ही श्रद्धान कार्यकारी नहीं है। तथा
यदि ‘अर्थश्रद्धान’ ही कहते तो भावके श्रद्धान बिना पदार्थका श्रद्धान भी कार्यकारी नहीं है।
जैसेकिसीको ज्ञान-दर्शनादिकका तो श्रद्धान होयह जानपना है, यह श्वेतपना है,
इत्यादि प्रतीति हो; परन्तु ज्ञान-दर्शन आत्माका स्वभाव है, मैं आत्मा हूँ तथा वर्णादि पुद्गलका
स्वभाव है, पुद्गल मुझसे भिन्न
अलग पदार्थ है; ऐसा पदार्थका श्रद्धान न हो तो भावका
श्रद्धान कार्यकारी नहीं है। तथा जैसे ‘मैं आत्मा हूँ’ऐसा श्रद्धान किया; परन्तु आत्माका
स्वरूप जैसा है वैसा श्रद्धान नहीं किया तो भावके श्रद्धान बिना पदार्थका भी श्रद्धान कार्यकारी
नहीं है। इसलिये तत्त्वसहित अर्थका श्रद्धान होता है सो ही कार्यकारी है। अथवा
जीवादिकको तत्त्वसंज्ञा भी है और अर्थसंज्ञा भी है, इसलिये ‘तत्त्वमेवार्थस्तत्त्वार्थः’ जो तत्त्व
सो ही अर्थ, उनका श्रद्धान सो सम्यग्दर्शन है।
इस अर्थ द्वारा कहीं तत्त्वश्रद्धानको सम्यग्दर्शन कहे और कहीं पदार्थश्रद्धानको
सम्यग्दर्शन कहे, वहाँ विरोध नहीं जानना।
इस प्रकार ‘तत्त्व’ और ‘अर्थ’ दो पद कहनेका प्रयोजन है।
तत्त्वार्थ सात ही क्यों?
फि र प्रश्न है कि तत्त्वार्थ तो अनन्त हैं। वे सामान्य अपेक्षासे जीव-अजीवमें सर्व
गर्भित हुए; इसलिये दो ही कहना थे या अनन्त कहना थे। आस्रवादिक तो जीव-अजीवके
ही विशेष हैं, इनको अलग कहनेका प्रयोजन क्या?
समाधानःयदि यहाँ पदार्थश्रद्धान करनेका ही प्रयोजन होता तब तो सामान्यसे या
विशेषसे जैसे सर्व पदार्थोंका जानना हो, वैसे ही कथन करते; वह तो यहाँ प्रयोजन है नहीं;
यहाँ तो मोक्षका प्रयोजन है सो जिन सामान्य या विशेष भावोंका श्रद्धान करनेसे मोक्ष हो
और जिनका श्रद्धान किये बिना मोक्ष न हो; उन्हींका यहाँ निरूपण किया है।
सो जीव-अजीव यह दो तो बहुत द्रव्योंकी एक जाति-अपेक्षा सामान्यरूप तत्त्व कहे।
यह दोनों जाति जाननेसे जीवको आपापरका श्रद्धान होतब परसे भिन्न अपनेको जाने, अपने
हितके अर्थ मोक्षका उपाय करे; और अपनेसे भिन्न परको जाने, तब परद्रव्यसे उदासीन होकर
रागादिक त्याग कर मोक्षमार्गमें प्रवर्ते। इसलिये इन दो जातियोंका श्रद्धान होने पर ही मोक्ष
होता है और दो जातियाँ जाने बिना आपापरका श्रद्धान न हो तब पर्यायबुद्धिसे सांसारिक
प्रयोजनका ही उपाय करता है। परद्रव्यमें रागद्वेषरूप होकर प्रवर्ते, तब मोक्षमार्गमें कैसे प्रवर्ते?